डीएनए हिंदी: हाल में यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम सांपों की तस्करी और नशे के अवैध कारोबार के मामले में सामने आया था. एल्विश यादव के खिलाफ उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में एफआईआर भी दर्ज की गई थी. अब उस थानेदार के खिलाफ ही कार्रवाई की गई है जिसने एफआईआर में एल्विश यादव का नाम डाला था. इसी मामले में एल्विश यादव को हिरासत में भी लिया गया था लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. अब नोएडा सेक्टर 29 थाने के प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विवेचना में लापवाही बरतते हुई कार्यवाही की.

नोएडा के अपर आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) ने नोएडा सेक्टर 49 थाने के प्रभारी को लाइन हाजिर किया है. उन पर आरोप है कि वह बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में नाकामयाब रहे.  बीते दिनों रेव पार्टी में सांप का जहर सप्लाई करने के आरोप में कुल 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी जिसमें यूट्यूबर एल्विश यादव का नाम भी आया था. यह मामला मनेका गांधी के एनजीओ की शिकायत के बाद सामने आया था.

यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: शांति धारीवाल को भी मिला टिकट, कई MLA हुए बेटिकट

एल्विश यादव ने दी थी सफाई
आरोप लगने के बाद एल्विश यादव ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी थी. एल्विश ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं. बता दें कि यूट्यूब वीडियो से चर्चा में आए एल्विश यादव बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी में गए थे और यह शो जीतने में भी कामयाब रहे थे. इसके पहले भी कई बार अपने वीडियो और बयानों की वजह से वह विवादों में रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें- एथिक्स पैनल 7 नवंबर को करेगी बैठक, क्या जाएगी महुआ मोइत्रा की सांसदी?

नोएडा पुलिस ने कहा है कि पुलिस ने एल्विश यादव को न तो अभी आरोपी बनाया है और न ही क्लीन चिट दी गई है. मामले में जांच हो रही है और जांच के बाद ही कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले, कोटा पुलिस ने एल्विश को हिरासत में लिया था और नोएडा पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. हालांकि, तब नोएडा पुलिस ने कहा था कि अभी जांच चल रही है. इसी के बाद एल्विश को कोटा पुलिस ने रिहा कर दिया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
action against police officer who put elvish yadav name in fir snake venom case 
Short Title
FIR में डाला था एल्विश यादव का नाम, अब थानेदार के खिलाफ ही हो गया एक्शन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Elvish Yadav (File Photo)
Caption

Elvish Yadav (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

FIR में डाला था एल्विश यादव का नाम, अब थानेदार के खिलाफ ही हो गया एक्शन

 

Word Count
410