हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पार्टी ने जुलाना सीट से WWE रेसलर कविता दलाल को कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ मैदान में उतारा है. बीजेपी ने इस सीट से योगेश बैरागी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, लाडवा से सीएम नायब सिंह सैनी के खिलाफ AAP ने जोगा सिंह को प्रत्याशी बनाया है. आप अब तक 61 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
आम आदमी पार्टी ने अंबाला छावनी सीट से राज कौर गिल को मैदान में उतारा है, जबकि करनाल से सुनील बिंदल को टिकट दिया है. निशांत आनंद गुरुग्राम से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत विफल होने के बाद आप ने 20 उम्मीदवारों की पहली सूची सोमवार को जारी की थी.
नामांकन का कल आखिरी दिन
अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी ने अब तक चुनाव के लिए 61 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 सितंबर है. हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होना है. कांग्रेस और आप ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था, जबकि पंजाब में दोनों दलों ने अलग-अलग चुनाव लड़ा था.
Aam Aadmi Party (AAP) released the fourth list of 21 candidates for Haryana Assembly elections
— ANI (@ANI) September 11, 2024
So far, AAP has announced the names of 61 candidates pic.twitter.com/9YmkzmLMKe
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में आप को हरियाणा में एक सीट दी थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था. साल 2019 के हरियाणा चुनाव में आप ने 46 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जुलाना में कांग्रेस-AAP के बीच 'दंगल', विनेश फोगाट के खिलाफ WWE रेसलर को उतारा