डीएनए हिंदी: दिल्ली एनसीटी एमेंडमेंट बिल (Delhi NCT Amendment Bill) को सेलेक्ट कमेटी के पास फर्जी हस्ताक्षर कराने के मुद्दे पर घमासान बढ़ता जा रहा है. बीजेपी के राघव चड्ढा पर फर्जी हस्ताक्षर कराने के आरोप के जवाब में आप सांसद ने पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी को खुला चैलेंज देते हुए कहा है कि बीजेपी वह पेपर सामने लेकर आए जिसमें फर्जी दस्तखत किए गए हैं. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी अब बेहद हमलावर मूड में नजर आ रही है और लगातार बीजेपी पर अटैक कर रही है. इससे पहले आप विधायक और प्रवक्ता सौरव भारद्वाज ने भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा था कि बेदाग छवि के राघव चड्ढा और आप पार्टी को जबरन बदनाम करने की साजिश है.
राघव चड्ढा ने दिया बीजेपी को चैलेंज
आप सांसद राघव चड्ढा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी को चैलेंज दिया है. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी को यहां से खुला चैलेंज देता हूं कि वह पेपर लेकर आएं और दिखाएं कि कहां फर्ज सिग्रेचर किए गए हैं. बता दें कि दिल्ली एनसीटी एमेंडमेंट बिल को सेलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव आप सांसद ने रखा था. बीजेपी ने कुछ सांसदों के फर्जी हस्ताक्षर कराने का आरोप लगाया है. बीजेपी का दावा है कि सांसदों की इस पर सहमति नहीं थी.
#WATCH | "I challenge the BJP leaders to bring the paper on which forged signatures were done," says AAP MP Raghav Chadha on the allegation of MPs claiming that their names were mentioned on the proposal moved by AAP MP Raghav Chadha to send the Delhi NCT Amendment Bill to the… pic.twitter.com/GJUoO6IISI
— ANI (@ANI) August 10, 2023
यह भी पढ़ें: Gyanvapi: एएसआई का ज्ञानवापी परिसर में सर्वे, जानें तहखानों और गुंबदों की तलाशी में क्या मिला?
बता दें कि दिल्ली सरकार की शक्तियों को घटाने वाला विधेयक दोनों सदनों से पास हो चुका है. बिल दोनों सदनों से पास हो चुका है लेकिन इसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. इस मामले पर आप के वरिष्ठ नेता लगातार चड्ढा का बचाव कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी उनका बचाव करते हुए कहा है कि बीजेपी इस मुद्दे पर निम्न स्तर की राजनीति पर उतर गई है.
यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत का बड़ा दांव, राजस्थान में OBC को 27 पर्सेंट आरक्षण
'राघव चड्ढा की सदस्यता खत्म करना चाहती है बीजेपी'
सेलेक्ट कमेटी के पास भेजे प्रस्ताव में फर्जी दस्तखत के मुद्दे पर आप पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सेलेक्ट कमेटी के पास प्रस्ताव भेजने के लिए हस्ताक्षर की जरूरत नहीं होती है. बीजेपी देश को गुमराह कर रही है. भारद्वाज ने यह भी कहा कि बीजेपी पूरे देश में झूठ फैला रही है और विपक्ष की हर आवाज को बंद कर देना चाहती है. राहुल गांधी की तरह राघव चड्ढा की भी सदस्यता खत्म करने के लिए साजिश रच रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
NCT बिल पर फर्जी हस्ताक्षर आरोप पर बरसे राघव चड्ढा, बीजेपी को दिया चैलेंज