डीएनए हिंदी: सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की हत्या पर पंजाब (Punjab) में सियासत भड़क गई है. आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार राज्य में मुश्किलों का सामना कर रही है. सिद्धू मूसेवाला का परिवार भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) को हत्या के लिए जिम्मेदार ठहरा रहा है.
जब आम आदमी पार्टी के विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे तो जनता ने भारी विरोध किया. उनके खिलाफ लोग भड़क गए. मुख्यमंत्री भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के परिवार को सांत्वना देने पहुंचने वाले थे. अब उनकी वहां जाने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
स्थानीय लोगों को गांव में घुसने नहीं दे रही है पुलिस
पंजाब के सीएम भगवंत मान सिद्धू मूसेवाला के घर जाएंगे. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ग्रामीणों को गांव में घुसने से रोक रही है. मूसा गांव में बड़ी संख्या में लोगों को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है कि किसी को भी गांव में घुसने से नहीं रोका जा रहा है, वहीं ग्रामीण कह रहे हैं कि स्थानीय लोगों को भी एंट्री नहीं दी जा रही है.
Punjab में सक्रिय हैं कितने गैंग, खूब मचाते हैं दहशत, क्यों बुलंद हैं बदमाशों के हौसले?
भगवंत मान नहीं कर सकेंगे मुलाकात
पीड़ित परिवार और सिद्धू मूसेवाला के समर्थक भगवंत सरकार से बेहद नाराज हैं. अब ऐसा होगा कि उनका प्लान कैंसल हो सकता है. सीएम भगवंत मान का अब सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलना बेहद मुश्किल है.
Sidhu Moosewala Murder: कौन है पंजाबी सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गोल्डी बराड़?
Punjab | Gurpreet Singh Banawali, AAP MLA from Sardulgarh constituency of Mansa District faces protest from locals on his visit to Punjabi singer Sidhu Moose Wala's residence in Mansa pic.twitter.com/reow18OiVb
— ANI (@ANI) June 3, 2022
घिर गए गुरप्रीत सिंह बनावाली
आम आदमी पार्टी विधायक गुरप्रीत सिंह बनावाली मूसा गांव में सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे थे. उनके दौरे को अब आम आदमी पार्टी खारिज कर रही है. सीएम भगवंत मान के आने से पहले गांव में फोर्स को तैनात किया गया था जिसे विरोध के बाद हटा दिया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे AAP विधायक, ग्रामीणों ने भगाया, CM भगवंत मान नहीं कर सकेंगे मुलाकात!