डीएनए हिंदी: जेल में बंद आम आदमी पार्टी (नेता) सत्येंद्र जैन की कोई तस्वीर लंबे समय के बाद सामने आई है. लगातार कई महीनों तक जेल में रहने के चलते सत्येंद्र जैन को पहचानना भी मुश्किल हो गया है. सोमवार को सत्येंद्र जैन की तबीयत खराब होने पर उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल लाया गया है. यहां उनका मेडिकल चेकअप किया जा रहा है.
हाल ही में सत्येंद्र जैन के वकील ने कोर्ट में दावा किया था कि जेल में बंद होने के कारण उनका वजन लगभग 35 किलो तक कम हो गया है. 18 मई को हुई सुनवाई के दौरान सत्येंद्र जैन के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि सत्येंद्र जैन कंकाल जैसे दिखने लगे हैं और इस मामले पर विचार करने की जरूरत है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस भी जारी किया है.
यह भी पढ़ें- पहलवानों ने स्वीकारा बृजभूषण शरण सिंह का चैलेंज- नार्को टेस्ट के लिए हैं तैयार
बेहद कमजोर और दुबले दिखे सत्येंद्र जैन
सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में 30 मई 2022 को गिरफ्तार किया गया था. तब से उन्होंने जमानत के लिए कोर्ट में बार-बार अपील की है लेकिन उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. अब सामने आई तस्वीर में देखा जा सकता है कि वह बेहद कमजोर और दुबले-पतले हो गए हैं. गिरफ्तारी के बाद कई महीनों तक सत्येंद्र जैन मंत्री पद पर बने हुए थे.
यह भी पढ़ें- कर्नाटक ने कांग्रेस को दे दिया जीत का फॉर्मूला? हरियाणा में 100 गज का प्लॉट देने का वादा
बाद में जब मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया तो सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया ने अपने-अपने पदों से इस्तीफा दे दिया. इन दोनों की जगह सौरभ भारद्वाज और आतिशी मर्लेना को मंत्री बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जेल में तबीयत खराब होने पर अस्पताल लाए गए सत्येंद्र जैन, तस्वीर देख पहचानना भी मुश्किल