दिल्ली (Delhi) के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) को चिट्ठी लिखकर बीजेपी की नीतियों और कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने पूछा कि क्या आरएसएस बीजेपी (BJP) की गलतियों का समर्थन करती है. केजरीवाल का कहना है कि इन सवालों का जवाब देना आरएसएस की जिम्मेदारी है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी की कार्यप्रणाली देश के लोकतांत्रिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा रही है.
केजरीवाल ने उठाए गंभीर सवाल
अरविंद केजरीवाल ने अपनी हालिया चिट्ठी में मोहन भागवत से सीधे-सीधे सवाल पूछे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी द्वारा वोट खरीदने की घटनाएं खुलेआम हो रही हैं. उन्होंने पूछा, 'क्या आरएसएस वोट खरीदने के इस बात का समर्थन करती है.' इसके साथ ही उन्होंने दलित और पूर्वांचली वोटों को काटे जाने के मुद्दे पर भी आरएसएस की चुप्पी पर सवाल उठाया.
बीजेपी का आचरण जनतंत्र विरोधी
चिट्ठी में केजरीवाल ने यह भी लिखा, 'क्या आपको नहीं लगता कि बीजेपी लोकतंत्र को कमजोर कर रही है?' उन्होंने यह आरोप लगाया कि बीजेपी का आचरण जनतंत्र विरोधी है और आरएसएस को इस पर अपनी राय स्पष्ट करनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: New Year 2025: मोदी सरकार के लिए कितना अहम है ये नया साल, 5 पॉइंट्स में समझिए
पिछली चिट्ठियों में भी उठाए सवाल
यह पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत को चिट्ठी लिखी हो. पिछले साल सितंबर में भी उन्होंने भागवत को एक चिट्ठी लिखकर पांच प्रमुख सवाल उठाए थे.
- क्या पीएम मोदी का ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर विपक्षी पार्टियां तोड़ना सही है?
- जिन्हें कभी भ्रष्टाचारी कहा गया, उन्हें बीजेपी में शामिल करना कितना सही है?
- जेपी नड्डा के 'आरएसएस की जरूरत नहीं' वाले बयान पर आरएसएस चुप क्यों है?
- क्या 75 साल के बाद सेवानिवृत्ति का नियम पीएम मोदी पर लागू होगा?
- क्या पीएम मोदी का ऐसा रवैया देश और आरएसएस के लिए उचित है?
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
‘बीजेपी की गलतियां कब तक करेंगे नजरअंदाज?’ RSS प्रमुख को अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी, पूछे कई सारे तीखे सवाल