Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार पोस्टर्स के जरिए एक-दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. बीजेपी के प्रवेश वर्मा द्वारा केजरीवाल के कटआउट को यमुना नदी में डुबकी लगवाने के बाद अब आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने अब एक और पोस्टर जारी कर करीब 11 नेताओं को बेईमान बताया है. आप ने इस बार इंडिया गठबंधन के कांग्रेस को भी शामिल किया है. आप ने राहुल गांधी को भी भ्रष्ट नेता बताया है. पोस्टर जारी कर आप ने लिखा है- 'केजरीवाल की ईमानदारी, सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी.'
राहुल गांधी और मोदी पर निशाना
आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें करीब 11 नेताओं को शामिल किया गया है. इन नेताओं मे राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शामिल किया गया है. बता दें, आप और कांग्रस इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं लेकिन दिल्ली चुनाव में दोनों एक-दूसरे के आमने-सामने हैं. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रमेश बिधूड़ी, वीरेंद्र सचदेवा और अनुराग ठाकुर और अन्य भाजपा नेता भी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस के नेताओं में राहुल गांधी, अजय माकन और संदीप दीक्षित शामिल हैं.
एक अकेला पड़ेगा सब पर भारी 🔥 pic.twitter.com/5jkvWaDXt4
— AAP (@AamAadmiParty) January 25, 2025
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र पार्ट-3
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने पार्टी के संकल्प पत्र का पार्ट -3 जारी किया. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा और कहा कि केजरीवाल जो वादे करते हैं वे पूरे नहीं करते. अमित शाह ने संकल्प पत्र जारी करते हुए बड़े ऐलान किए हैं, जिनमें 6 महीनों के अंदर सील की गई 13 हजार दुकानों को दोबारा खोला जाना शामिल हैं. इसके अलावा शरणार्थियों को मालिकाना हक देने का वादा भी किया है.
'केजरीवाल सफाई से झूठ बोलते हैं'
इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'इस तरह से सफाई से झूठ बोलने वाला शख्स मैंने अपनी जीवन में नहीं देखा. वह वादा करते हैं, उन्हें पूरा नहीं करते और फिर मासूम चेहरा बनाकर झूठ बोलते हैं.' उन्होंने शीशमहल को लेकर भी केजरीवाल पर निशाना साधा.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
मोदी, राहुल समेत 9 नेताओं को AAP ने बताया बेईमान, दिल्ली चुनाव के लिए BJP का संकल्प पत्र पार्ट-3 जारी कर बोले शाह- झूठे केजरीवाल