डीएनए हिंदी: दिल्ली (Delhi) की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के बीच सियासी तल्खियां बढ़ने वाली हैं. उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड की बैठक बुलाई तो AAP सरकार भड़क गई.

आम आदमी पार्टी की सीनियर नेता आतिशी ने बुधवार को आरोप लगाया कि जल संबंधी विषय दिल्ली सरकार के अधीन होने के बावजूद उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश जारी किए. 

Sidhu Moose Wala की हत्या पर आया केजरीवाल का बयान, भगवंत मान से की फोन पर बात

संवैधानिक प्रावधान नहीं जानते हैं उपराज्यपाल

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के उपराज्यपाल ने 30 मई को दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) अधिकारियों की एक बैठक बुलाई और उन्हें निर्देश जारी किए. वह व्यवस्था में नए हैं, इसलिए उन्हें संवैधानिक प्रावधानों की संभवत: जानकारी नहीं होगी.'

Sidhu Moose Wala Murder: सुरक्षा हटने के एक दिन बाद सिद्धू मूसेवाला की मौत, कांग्रेस के टिकट पर लड़ा था चुनाव

AAP नेता ने कहा, 'भूमि, कानून-व्यवस्था, पुलिस और अब दिल्ली नगर निगम को एकीकृत किया जा रहा है और केंद्र के अधीन लाया जा रहा है. यह उनके अधीन आएगा, क्योंकि वह केंद्र के प्रतिनिधि हैं लेकिन शिक्षा, विद्युत एवं पानी ऐसे विषय हैं, जो दिल्ली सरकार के अधीन आते हैं.'

दिल्ली में पैदा हो सकती है अराजक स्थिति

आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के उपराज्यपाल अधिकारियों को कुछ निर्देश जारी करते हैं. फिर दिल्ली सरकार द्वारा उन्हें कुछ निर्देश दिए जाएंगे. अधिकारी क्या करेंगे? वे उपराज्यपाल के निर्देशों का पालन करेंगे या सरकार के या किसी के नहीं? इससे दिल्ली में अराजक स्थिति पैदा होगी.'

AAP ने बताया कहां ध्यान दें उपराज्यपाल

आतिशी ने उपराज्यपाल से अपील की है कि से आग्रह किया कि वह उनके अधीन आने वाले विषयों का संज्ञान लें. स्वच्छता की समस्या है. महिलाओं को घरों से बाहर निकलने में डर लगता है. चोरी की घटनाएं हो रही हैं और दिनदहाड़े गोलियां चलाई जाती हैं. यदि आप समस्याएं सुलझाना चाहते हैं, तो कृपया इन्हें सुलझाएं.'

Sidhu Moose Wala Murder: मौत से पहले सिद्धू मूसेवाला ने किया था ये आखिरी पोस्ट

शपथ लेते ही शुरू हुई तकरार 

विनय कुमार सक्सेना ने पिछले सप्ताह पद की शपथ ली थी. उनसे पहले अनिल बैजल उपराज्यपाल थे, जिन्होंने निजी कारणों  से 18 मई को इस्तीफा दे दिया था. अनिल बैजल के साथ भी कई मामलों में दिल्ली सरकार की अनबन सामने आई थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
AAP Atishi Warning Delhi LG VK Saxena Water power education health under elected Government
Short Title
दिल्ली में उपराज्यपाल की बैठक पर भड़की AAP, दे दी ये नसीहत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AAP विधायक आतिशी (फाइल फोटो)
Caption

AAP विधायक आतिशी (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में उपराज्यपाल की बैठक पर भड़की AAP, दे दी ये नसीहत