दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी एक्टिव मोड़ में नजर आ रही है. AAP ने बीजेपी के खिलाफ दिल्ली के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन पंजीकरण अधिकारियों (ERO) के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है. सत्तारूढ़ पार्टी ने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर मतदाता सूची से उनके मतदाताओं के नाम गुप्त तरीके से हटाए जा रहे हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने चुनाव अधिकारियों को पत्र लिखकर चेतावनी दी है कि अगर किसी मतदाता का नाम गलत तरीके से हटाया गया तो भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) 2023 और जनप्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. गुप्ता ने इस बात पर जोर दिया कि चुनाव आयोग की मतदाता सूची संबंधी नियमावली किसी भी व्यक्ति या संगठन को मतदाताओं के नामों को सूची से हटाने के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्रस्तुत करने से रोकती है.

उन्होंने चुनावी प्रक्रिया की शुचिता की रक्षा के लिए दिल्ली में मतदाताओं के नाम सूची से हटाने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की. आप नेता ने कहा कि वोटर लिस्ट से एक साथ मतदाताओं के नाम हटाना स्वतंत्रता और निष्पक्ष चुनाव की भावना के विरुद्ध होने के साथ ही निर्वाचन आयोग की मतदाता सूची में संशोधन की प्रक्रिया को भी कमजोर करता है.

वेबसाइट पर नहीं किया गया अपलोड
सभी 70 विधानसभा सीट के चुनाव अधिकारियों को लिखे पत्र में AAP ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा दिल्ली में मतदाता सूची से बड़ी संख्या में नाम हटाने के आवेदन प्रस्तुत किए गए हैं. पार्टी ने दावा किया कि संबंधित ईआरओ ने भाजपा के आवेदनों के आधार पर मतदाताओं के नाम बड़े पैमाने पर सूची से हटाने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इन सूचियों को वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया गया. 

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Aam Aadmi Party complaint against BJP in Election Commission for removing names of voters from list delhi elections 2025
Short Title
दिल्ली में चुनाव से पहले ERO पहुंची आम आदमी पार्टी, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aam Aadmi Party
Caption

Aam Aadmi Party

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली में चुनाव से पहले ERO पहुंची आम आदमी पार्टी, BJP पर लगाया ये गंभीर आरोप
 

Word Count
322
Author Type
Author