डीएनए हिंदी: साल 2023 आम आदमी पार्टी के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा. उसके कई अहम नेता जेल गए और अभी तक बाहर नहीं आ पाए हैं. अब 2024 में पार्टी की मुश्किलें और बढ़ने लगी हैं. प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन पर भी पेश न होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने ईडी के नोटिस को ही अवैध बताया है. वहीं, अब AAP ने दावा किया है कि आज अरविंद केजरीवाल को ईडी गिरफ्तार कर सकती है. पार्टी ने आशंका जताई है कि अरविंद केजरीवाल के घर पर ईडी की छापेमारी हो सकती है और इस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया जाता है. ईडी ने अरविंद केजरीवाल को यह समन दिल्ली की आबकारी नीति मामले में भेजा था.
ईडी ने तीसरी बार केजरीवाल को समन भेजा था. बुधवार को उन्हें ईडी के सामने पेश होना था. पेशी से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने एक लिखित जवाब भेजा और कहा कि यह नोटिस अवैध है. AAP का कहना है कि इस केस में न तो अरविंद केजरीवाल आरोपी हैं और न ही गवाह हैं, ऐसे में ईडी उनसे क्या पूछताछ करना चाहती है. बता दें कि इसी केस में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जैसे नेताओं को ईडी ने गिरफ्तार किया है और वे लंबे समय से जेल में हैं.
यह भी पढ़ें- कौन हैं मीरा मांझी, जिसके घर पीएम मोदी ने पी थी चाय, अब लिखा पत्र और भेजे तोहफे
BJP ने पूछा- इतना क्यों डरते हैं?
AAP का कहना है कि लोकसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके उन्हें चुनाव प्रचार से रोकने की तैयारी की जा रही है. पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि वह केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करके विपक्ष के नेताओं को डराना चाहती है. वहीं, इस मामले पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि अगर अरविंद केजरीवाल ने कुछ नहीं किया है तो वह एजेंसी के सामने पेश होने से इतना डर क्यों रहे हैं?
यह भी पढ़ें- Wi-Fi के सही काम न करने पर IAS अफसर ने दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी को पीटा, जानें मामला
दरअसल, आबकारी नीति मामले में आरोप हैं कि अरविंद केजरीवाल के कहने पर ही नीति में बदलाव किए गए थे जिससे शराब विक्रेताओं को फायदा पहुंचाया जा सके. ईडी का आरोप है कि इसके बदले में AAP नेताओं ने मोटी रकम ली और इन पैसों का इस्तेमाल गोवा के चुनाव में भी किया गया. हालांकि, इस केस में अरविंद केजरीवाल को अभी तक आरोपी नहीं बनाया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
आज गिरफ्तार हो जाएंगे अरविंद केजरीवाल? AAP ने किया दावा