Weather Update: देश के कई इलाकों में दिवाली के बाद से मौसम में बदलाव साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली-NCR में दिवाली के दौरान हुई आतिशबाजी का भी असर दिख रहा है. शहर के कई इलाके धुंध की चादर ओढ़े हुए हैं. वहीं शाम-सुबह हल्की ठंड का भी एहसास होने लगा है, लेकिन दिन में अभी भी तेज धूप निकल रही हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं दिल्ली के कई इलाकों में AQI बेहद खऱाब स्तिथि में पहुंच चुका है.
फिलहाल दिल्ली में 7 नवंबर तक बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है. दूसरी तरफ पहाड़ी इलाकों ठंड पड़ने लगी है. ऐसा माना जा रहा है अब जल्द ही मैदानी इलाकों में ठंड पड़ने वाली है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब में सुबह-शाम हल्की ठंड पड़ रही है. हालांकि मौसम विभाग ने बताया है कि इस बार नवंबर में कम ठंड पड़ेगी.
तमिलनाडु में यलो अलर्ट जारी
तमिलनाडु के 19 जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, समुद्र के ऊपर एक चक्रवाती सिस्टम और हवाओं के घूमने की वजह से भारी बारिश होगी.
दिल्ली AQI update
एक बार फिर से दिल्ली की आवोहवा जहरीली हो गई है. 3 नवंबर की सुबह ओवरऑल AQI 361 बना हुआ है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. वहीं दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक बार फिर से AQI बेहद खराब से खतरनाक की श्रेणी में पहुंच गया है. आज सबसे ज्यादा नेहरू नगर सबसे ज्यादा AQI 431 दर्ज किया गया है.
किस इलाकों में कितना रहा AQI
इन इलकों में स्थिति हुई बेहद खराब अलीपुर 369, आनंद विहार 424, अशोक विहार 400, बवाना 382,बुराड़ी 384, द्वारका 381, जहांगीरपुरी 390, मुंडका 387, नेहरू नगर 431, नॉर्थ कैंपस 377, आर के पुरम 381, रोहिणी 402, विवेक विहार 392 और वजीरपुर 393 तक एक्यूआई पहुंचा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Aaj ka Mausam: दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में फैला जहर, इन राज्यों पड़ने लगी गुलाबी ठंड, नेहरू नगर में 431 पहुंचा AQI