Weather Update: नए साल के जश्न ठंड ने अपनी मौजूदगी दर्ज करा दी है. नए साल के शुरूआत के साथ-साथ पूरा उत्तर भारत भंयकर ठंड की चपेट में है. सुबह शाम की छोड़ो दिन भी शीतलहर ने आतंक मचा रखा है. इस समय मौसम ऐसा हो गया है कि चारों तरफ सिर्फ अलाव ही जलते हुए नजर आ रहे हैं. पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठंडी बढ़ा दी है. दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश के तापमान में 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट देखी गई है.
यूपी में शीतलहर का प्रकोप
यूपी की बात करें तो यहां पर पिछले कई दिनों से लगातार गलन वाली ठंड जारी है. मौसम विभाग की ओर यूपी के कई जिलों में कोल्ड वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. कोल्ड वेव ने लोगों को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है. ऐसी संभावना जताई जात रही है कि आज मौमस शुष्क रह सकता है. लखनऊ में 2 January 2025 का मौसम : न्यूनतम तापमान 9.25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधितकत तापमान 22.59 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बादल छाए रहने की संभावना है
क्या है दिल्ली का हाल
दिल्ली में आज बादल छाए रहने की संभावना है. अधिकतम तापमान 22.59 और न्यूनतम तापमान 8.05 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आर्द्रता 18% दर्ज की गई है. दिल्ली में दिन में धूप तो निकल रही है लेकिन धूप के साथ-साथ ठंडी हवा भी चल रही है मौसम विभाग का कहना है कि ठंड से बचने के लिए जिनता हो सके घर पर ही रखे जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकले.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Weather Update: भयंकर ठंड के साथ नए साल का आगाज, यूपी-बिहार समेत दिल्ली में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज के मौसम का हाल