उत्तर प्रदेश के नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University Noida) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यूनिवर्सिटी कैंपस के बाहर दो गुटों के बीच मामूली झड़प 'खूनी' जंग में बदल गई. इस फायरिंग में एक छात्र के पैर में गोली लगने की खबर सामने आ रही है.
बताया जा रहा है कि घायल छात्र का कुछ बाहरी लोगों से झगड़ा चल रहा था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि आज बात गोलीबारी तक पहुंच गई. घायल छात्र को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल छात्र का नाम गौरीश भाटी बताया जा रहा है. साथ ही गोली मारने वाले छात्र की भी तलाश की जा रही है.
फायरिंग की सूचना पर पहुंची पुलिस
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मामला नोएडा के सेक्टर 125 थाना इलाके का है. पुलिस को शुक्रवार शाम सूचना मिली कि सेक्टर 125 रेड लाइट के पास फायरिंग की सूचना मिली है. इसके बाद सेक्टर-126 थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पाया कि सलारपुर रहने वाले गौरीश भाटी के पैर में गोली लगी है. गौरीश नरेंद्र भाटी के बेटे हैं.
यह भी पढ़ें - Noida की Amity University में लेक्चर के दौरान पहुंचे नागराज, एसी वेंटिलेशन से King Cobra निकलता देखकर उड़े होश
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
पीड़ित पक्ष ने घटना को अंजाम देने वाले के विरुद्ध नामित तहरीर दे दी है. वहीं, एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में गोलीबारी करने वाले दोनों गुटों के छात्रों की तलाश कर रही है. हालांकि, जिस छात्र के पैर में गोली लगी पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
- Log in to post comments
Noida की एमिटी यूनिवर्सिटी के बाहर स्टूडेंट्स के बीच मामूली झड़प बदल गई गोलीबारी में, छात्र के पैर में लगी गोली