अमेरिका से अवैध प्रवासी भारतीयों को लेकर एक और विमान भारत पहुंच गया है. यह चौथा विमान है. इस बार 12 भारतीयों लेकर वह दिल्ली पहुंचा है. यूएस विमान ने रविवार शाम दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग की. यह पनामा से वापस लाए जाने वाला पहला जत्था है. इससे पहले 332 भारतीयों को अमेरिका डिपोर्ट कर चुका था.

जानकारी के मुताबिक, ये 12 भारतीय उन 299 अवैध प्रवासियों में शामिल थे, जिन्हें कुछ दिन पहले अमेरिका ने पनामा निर्वासित किया गया था. इससे पहले अवैध प्रवासियों के खिलाफ डोनाल्ड ट्रंप सरकार की कार्रवाई के बीच पांच, 15 और 16 फरवरी को अवैध भारतीय प्रवासियों के तीन जत्थों को अमेरिका से वापस भेजा गया था.

US एयरलाइंस की उड़ान को रोम भेजा
वहीं, न्यूयॉर्क से नई दिल्ली जाने वाली अमेरिकन एयरलाइंस की एक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया है. ‘फ्लाइटरडार24डॉटकॉम’ वेबसाइट पर यह जानकारी दी गई. इटली की समाचार एजेंसी एएनएसए की खबर के अनुसार, विमान में बम रखे होने की कथित धमकी मिलने के बाद उड़ान का मार्ग परिवर्तित किया गया था.

अमेरिकन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एए292 न्यूयॉर्क के जेएफके अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 22 फरवरी को रवाना हुई थी और इसे दिल्ली पहुंचना था, लेकिन इसका मार्ग परिवर्तित कर रोम भेज दिया गया. ‘फ्लाइटरडार24.कॉम’ के अनुसार, विमान के शीघ्र ही रोम में उतरने की उम्मीद है. 

अमेरिकन एयरलाइंस की वेबसाइट पर उपलब्ध उड़ान की स्थिति के अनुसार, उड़ान एए292, बाइस फरवरी को रात 8:14 बजे न्यूयॉर्क के जेएफके हवाई अड्डे से रवाना हुई और स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 5:30 बजे इटली के फिमिसिनो में लियोनार्डो दा विंची रोम फिमिसिनो हवाई अड्डे पर इसके पहुंचने की उम्मीद है. उड़ान की स्थिति और मार्ग परिवर्तन के कारण के बारे में अमेरिकन एयरलाइंस तथा संघीय विमानन प्रशासन से की गई पूछताछ का फिलहाल उत्तर नहीं मिला है.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
A plane carrying 12 illegal immigrants from America reached Delhi Donald Trump government action continues
Short Title
अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आया एक और विमान, इस बार दिल्ली में कराई लैंडि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
illegal immigrants
Caption

illegal immigrants

Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका से 12 भारतीयों को लेकर आया एक और विमान, इस बार दिल्ली में कराई लैंडिंग
 

Word Count
337
Author Type
Author