छत्तीसगढ़ के महासमुंद और बेमेतरा जिले में दो भीषण हादसों में 9 लोगों को मौत हो गई. इनमें एक राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल थे. जबकि लगभग एक दर्जन लोग गायल हो गए. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि महासमुंद जिले के खल्लारी थानाक्षेत्र के अंतर्गत ओंकारबंद गांव के करीब ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर हो गई कार सवार राजस्व निरीक्षक तहार सिंह ठाकुर, उनकी पत्नी विनदेशवरी ठाकुर (50), तीन बेटियां तृप्ति ठाकुर (25), वैभवी ठाकुर (20) और सरोजनी ठाकुर तथा कार चालक की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बागबाहरा निवासी तहार सिंह ठाकुर अपने परिवार के साथ एक कार में सवार होकर महासमुंद से बागबाहरा की ओर रवाना हुए थे.
पुलिस ने बताया कि वे जिले के पिथौरा गांव में कार्यरत थे. उन्होंने बताया कि दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 353 पर ओंकारबंद गांव के करीब उस समय हुई जब उनकी कार सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई. अधिकारियों ने बताया कि इस दुर्घटना में विनदेशवरी, तृप्ति, वैभवी और सरोजनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा तहार सिंह, कार चालक और ट्रक चालक अजय भोई गंभीर रूप से घायल हो गए.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तहार सिंह और कार चालक की रास्ते में ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि ट्रक चालक अजय भोई को महासमुंद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेमेतरा में 3 की मौत, 8 घायल
वहीं, राज्य के बेमेतरा जिले के कोतवाली थानाक्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. बेमेतरा शहर कोतवाली थाना के प्रभारी राकेश साहू ने बताया की कबीरधाम जिले के मरका गांव निवासी वैष्णव परिवार एक कार में सवार होकर पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने रायपुर गए थे. उन्होंने बताया कि जब वह होली मनाने के लिए अपने गांव मरका लौट रहे थे तभी अपराह्न लगभग 3 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में कार का टायर फट गया और कार अनियंत्रित होकर एक सूखी नहर में जा गिरी.
साहू ने बताया कि इस घटना में तीन लोगों खुशबू वैष्णव, उनकी बेटी साक्षी वैष्णव और एक युवक कमल चक्रधारी की मौत हो गई और 8 अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि घायलों में पांच बच्चे, दो महिला और वाहन चालक शामिल हैं.
(With PTI inputs)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

छत्तीसगढ़ में हादसों का गुरुवार! राजस्व विभाग के अधिकारी समेत 9 लोगों की मौत, 17 घायल