डीएनए हिंदी: राजधानी दिल्ली में सोमवार को मंकीपॉक्स का 7वां मामला सामने आया है. इसी के साथ अब देश में मंकीपॉक्स के कुल मामलों की संख्या 12 पर पहुंच गई है. दिल्ली में सामने आए इस 7वें मामले में संक्रमित मरीज एक 24 वर्षीय नाइजीरियन महिला है. पीड़ित महिला को मंकीपॉक्स संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद दिल्ली के लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जांच सैंपल ICMR-NIV की पुणे स्थित लैब में भेजे गए थे. यहां से मंकीपॉक्स की पुष्टि हुई है.
कैसी है संक्रमित महिला की स्थिति
महिला की हालत अब स्थिर है. उसे मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए बनाए गए स्पेशल वार्ड में रखा गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला चार महीने पहले ही साउथ अफ्रीका से लौटी थी. तब से वह दिल्ली के शारदा विहार में रह रही थी. बुखार, गले में तकलीफ और दर्द, लाल दाने होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बता दें कि फिलहाल लोकनायक अस्पताल में मंकीपॉक्स के 2 मरीजों का इलाज चल रहा है. जबकि, 5 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
ये भी पढ़ें- Monkeypox Delhi: मंकीपॉक्स से बचाव संभव, मरीज का इलाज करने वाली डॉक्टर ने बताया क्या करना होगा
कैसे फैलता है मंकीपॉक्स
मंकीपॉक्स आमतौर पर बुखार, ठंड लगने, चेहरे या जननांगों पर दाने और घाव का कारण बनता है. यह किसी संक्रमित व्यक्ति या उसके संपर्क में आने की वजह से भी फैलता है. संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, यौन संबंध बनाने या उसकी इस्तेमाल की हुई चीजों के इस्तेमाल से भी बीमारी फैलने का खतरा है.
सरकार जारी कर चुकी है गाइडलाइन
मंकीपॉक्स पर नियंत्रण रखने और लोगों को जागरुक करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय Dos & Don'ts की सूची जारी कर चुका है. इस सूची में बताया गया है कि मंकीपॉक्स से बचाव के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं.
क्या करें
मंकीपॉक्स संक्रमित मरीज आइसोलेशन में रहें
किसी संक्रमित व्यक्ति के आस-पास हैं तो मास्क पहनें और ग्लव्स इस्तेमाल करें
साबुन या सेनेटाइजर से हाथ धोते रहें.
डिसइंफेक्टेंट्स का इस्तेमाल करें
ये भी पढ़ें- Monkeypox Vaccine Update: कब आएगी मंकीपॉक्स की वैक्सीन? इस सवाल पर अदार पूनावाला ने दिया ये जवाब
क्या न करें
अपना तौलिया, चादर या कपड़े उनके साथ शेयर ना करें जो किसी मंकीपॉक्स मरीज के संपर्क में आए हों
अपने कपड़े किसी भी संक्रमित व्यक्ति के कपड़ों के साथ ना धोएं
मंकीपॉक्स के लक्षण दिखें तो किसी भी सार्वजनिक इवेंट या मीटिंग में नहीं जाएं.
लोगों को गलत सूचना के आधार पर ना डराएं
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली में Monkeypox का 7वां मामला, पीड़ित महिला में दिखे ये लक्षण, जानें क्या है बचाव का तरीका