शादी दो लोगों के बीच जुड़ा एक पवित्र रिश्ता होता है. शादी के बाद दो लोगों को जीवनभर के लिए अपना साथी मिल जाता है, जो उनके सुख-दुख में उनका साथ देता है. ऐसे में गुजरात के महिसागर जिले की एक शादी खूब सुर्खियों में है. महिसागर जिले के खानपुर तालुका स्थित अमेठी गांव में रहने वाले 75 साल के सायबा भाई डामोर की 60 साल की कंकु बेन परमार से शादी हुई है. इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.   

बेटी खुद चुनकर लाई पिता की दुल्हन

गुजरात के महिसागर जिले में एक बेटी अपने 75 साल के पिता के लिए 60 साल की दुल्हन ढूंढकर लाई. खेती का काम करके अपना गुजारा करने वाले साइबा भाई डामोर की शादी उनकी बेटी ने पूरे सामाजिक रीति-रिवाजों के साथ करवाई है. आपको बता दें कि साइबा भाई डामोर की पहली पत्नी का साल 2020 में निधन हो गया था. साथ ही 60 साल की कंकु बेन के पति का भी निधन हो चुका है. 


ये भी पढ़ें-Yogi Adityanath की मां की तबीयत बिगड़ी, AIIMS ऋषिकेश में कराया गया है भर्ती


पूरे रीतिरिवाजों से हुई शादी

महिसागर जिले के खानपुर तालुका के अमेठी गांव के 75 वर्षीय सायबा भाई डामोर अकेले रहते थे. कुछ साल पहले उनकी पत्नी का निधन हो गया था, जिसके बाद उनके बुढ़ापे का कोई सहारा नहीं था. साइबा भाई की एक मात्र बेटी है, जिसकी शादी हो चुकी है. ऐसे में बुढ़ापे में पिता की सेवा करने के लिए परिवार में कोई नहीं था. इस वजह से साइबा भाई की बेटी और दामाद ने खुद अपने पिता की दूसरी शादी करवाई. उनकी बेटी और ग्रामीणों ने मिलकर एकाकी जीवन जी रहे इस वृद्ध की शादी धूमधाम से करावा दी. इस अनोखी शादी में पूरा गांव शामिल हुआ.

पहला भी हुई ऐसी शादी

महाराष्ट्र के अमरावती जिले से भी एक ऐसी अनोखी शादी का मामला आया था. यहां 8 मई को एक 80 साल के दूल्हे और 65 साल की दुल्हन की शादी बड़े धूमधाम से कराई गई. खास बात है कि ये शादी दूल्हा-दुल्हन के बेटे-बहू, पोते और दोस्त ने कराई. दरअसल, बुजुर्ग की पत्नी का निधन हो गया था, इसके बाद से वह खुद को अकेला महसूस कर रहे थे. इसके बाद पिता ने बच्चों से कहा कि वह शादी करना चाहते हैं. पहले तो बच्चों ने इस बात का विरोध किया लेकिन बाद में बेटों ने दुल्हन तलाशकर शादी करवा दी. 
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
75 year old man gets married to 60 year woman daughter finds bride for father viral shadi Gujrat news
Short Title
75 साल का दूल्हा, 60 साल की दुल्हन, पिता के लिए खुद पत्नी चुनकर लाई बेटी
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
viral gujrat marriage
Date updated
Date published
Home Title

75 साल का दूल्हा, 60 साल की दुल्हन, पिता के लिए खुद पत्नी चुनकर लाई बेटी
 

Word Count
434
Author Type
Author