डीएनए हिंदी: Bijnor News- उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक परिवार के 5 सदस्यों की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में संदिग्ध हालात में मौत हो गई है. तीन बच्चों समेत परिवार के पांचों सदस्यों के शव कुपवाड़ा जिले के क्रालपोरा इलाके में एक बंद कमरे के अंदर मिले. क्रालपोरा के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर का अनुमान है कि पांचों की मौत कमरे में अंगीठी जलाए जाने के कारण जहरीले धुएं से हुई है. हालांकि जिला प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पांचों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.
काम करने के लिए बिजनौर से कश्मीर आया था परिवार
ANI ने कुपवाड़ा पुलिस के हवाले से बताया है कि मरने वालों की पहचान हो गई है. मरने वालों में माजिद अंसारी (35), उनकी पत्नी सोहाना खातून (30) और उनके तीन बच्चे फैजान (4), अबू जर (3) और एक नवजात शिशु शामिल हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के रहने वाले हैं और कुछ ही समय पहले कामकाज के लिए कश्मीर घाटी आए थे. यहां आने के बाद से ही ये क्रालपोरा इलाके में किराये के कमरे में रह रहे थे.
कॉल आने के बाद मैं एंब्युलेंस लेकर यहां पहुंचा। मैंने देखा कि कमरे में 5 लोग मृत पड़े हैं। कमरे में माता-पिता और 3 बच्चे थे जिसमें से एक बच्चा 1-2 दिन का था और अन्य दो बच्चे 5 से 7 साल के थे। मृत्यु मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग की वजह से हुई है: BMO क्रालपोरा मोहम्मद शफी, जम्मू-कश्मीर pic.twitter.com/6TlbBilkeI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 8, 2023
पढ़ें- PM Modi Jacket: संसद में नीली जैकेट में दिखे पीएम मोदी, जानिए क्या है इसकी खासियत
पड़ोसियों ने घर से नहीं निकलने पर खोला था कमरा
पुलिस के मुताबिक, माजिद और उनकी पत्नी अपने पड़ोसियों के साथ काफी घुलमिल गए थे. बुधवार को जब उनमें से कोई भी दोपहर तक घर से बाहर नहीं निकला और दरवाजा भी नहीं खोला गया तो पड़ोसी किसी अनहोनी की आशंका में हालचाल पूछने पहुंचे. दरवाजा खोलने पर सभी को अंदर बेहोश पाया गया. पड़ोसियों ने एक स्थानीय डॉक्टर को बुलाया, जिसने जांच के बाद सभी को मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें- Viral Video: गुजरात में चाट बेचता दिखा पीएम नरेंद्र मोदी जैसा शख्स, लोग बोले 'वाह क्या सीन है'
अंगीठी जलाकर दरवाजा बंद कर लेने से हुई मौत
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मोहम्मद शफी ने बताया कि सूचना मिलने पर मैं एंबुलेंस लेकर यहां पहुंचा था. मैंने देखा कि कमरे में 5 लोग मृत पड़े हैं. कमरे में माता-पिता और 3 बच्चे थे, जिसमें से एक बच्चा 1-2 दिन का ही था और अन्य दो बच्चे 5 से 7 साल के थे. मृत्यु मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग की वजह से हुई है. पड़ोसियों ने बताया है कि यह परिवार ठंड से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जलाता था. मंगलवार रात को भी अंगीठी जलाई गई होगी, लेकिन दरवाजा बंद कर लेने से जहरीली धुआं बाहर नहीं निकल पाया. इसके चलते पांचों लोग सोते हुए ही धुएं के कारण दम घुटने से मौत का शिकार हो गए होंगे. हालांकि पुलिस मौत के कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही करने की बात कह रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कश्मीर के कुपवाड़ा में यूपी के एक परिवार की संदिग्ध मौत, बंद कमरे में मिले तीन बच्चे समेत 5 शव