Gujrat News: गुजरात से एक दुखद खबर सामने आ रही है. यहां के अमरेली जिले के एक गांव में एक साथ चार बच्चों की मौत हो गई. एक मजदूर के परिवार में अचानक त्योहारों के मौसम में मातम छा गया है. बच्चों के माता-पिता खेत पर काम करने गए थे और बच्चे खेलने की मंशा से खेत मालिक की कार में खेलने के लिए घुस गए. दरवाजा अदर से लॉक हो गया और चारों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई.
कैसे हुई चारों बच्चों की मौत
पुलिस उपाधीक्षक चिराग देसाई ने सोमवार को संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शनिवार शाम की है. अमरेली के रंधिया गांव में जान गंवाने वाले बच्चे मध्य प्रदेश के रहने वाले खेत मजदूर दंपति के थे. बच्चों के माता-पिता सुबह करीब 7:30 बजे अपने सात बच्चों को घर पर छोड़कर भरत मंदानी के खेत में काम करने गए थे. सात में चार बच्चे घर के पास खड़ी खेत मालिक की कार में खेलने के लिए घुस गए. कार का दरवाजा लॉक हो गया और बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई. चारों बच्चों की उम्र 2 से 7 साल के बीच बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें - गुजरात के पाटन में भीषण दुर्घटना, ऑल्टो और टेम्पो की टक्कर से 2 बच्चों सहित 4 की मौत
शव देख अवाक रह गए माता-पिता
बच्चों के माता-पिता और खेत मालिक शनिवार शाम को जब वापस आए तो उन्होंने कार में चारों बच्चों के शव देखे. अपने मासूमों के शव देखकर माता-पिता बिलख-बिलख कर रो पड़े. देसाई ने बताया की घटना के संबंध में अरमेली थाने में एक्सीडेंट के कारण मौत का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात के अमरेली में 4 बच्चों की दम घुटने से मौत, खेत मालिक की कार में खेल रहे थे मासूम