डीएनए हिंदी: दिल्ली के 30 स्कूलों के प्रिंसिपल अगले हफ्ते कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के लिए रवाना होंगे.  दिल्ली सरकार की तरफ से इन टीचर्स को स्पेशल लीडरशिप ट्रेनिंग के लिए कैंब्रिज भेजा जा रहा है. ये टीचर्स 8 दिन तक कैंब्रिज में रहेंगे. दिल्ली सरकार हर साल अपने स्कूल प्रमुखों के समूहों को विशेष नेतृत्व प्रशिक्षण के लिए कैंब्रिज भेजती है. अब तक लगभग 400 स्कूल प्रमुख इस ट्रेनिंग में भाग ले चुके हैं. 

..ताकि वर्ल्ड क्लास हो शिक्षा व्यवस्था
दिल्ली सरकार की तरफ से स्कूलों में वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी के लिए तरह-तरह के कदम उठाए जाते हैं. टीचर्स को कैंब्रिज भेजना भी इसी में से एक है. इसी  के तहत दिल्ली के 30 सरकारी स्कूलों के प्रिंसिपल्स को इस ट्रेनिंग के लिए कैंब्रिज यूनिवर्सिटी भेजा जा रहा है. शिक्षकों का यह दल 10 अक्टूबर को दिल्ली से रवाना होगा. इससे पहले टीचर्स की पूरी टीम से उपमुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने मुलाकात की. बातचीत में उन्होंने कहा कि ऐसे ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिए उद्देश्य अपने स्कूल प्रमुखों को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रणालियों से सीखने का अवसर प्रदान करना है.

ये भी पढ़ें- Google ने बंद की अपनी ट्रांसलेशन सर्विस, बताई ये वजह

स्कूलों में होंगे ये बदलाव
इस तरह की ट्रेनिंग के बाद स्कूलों में कई तरह के बदलाव भी किए जाते रहे हैं.  कैंब्रिज की इस ट्रेनिंग में टीचर्स को स्कूलों में  डिजिटल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने,हाई परफॉर्मेंस टीम को मैनेज करने, बेस्ट पेडागोजी प्रैक्टिसेज के साथ ही लीडरशिप स्किल्स से जुड़ी जानकारियां देना हैं. 
 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
30-principals-and-teachers-of-delhi-government-schools-will-go-to-cambridge-university-for-training
Short Title
दिल्ली के टीचर जाएंगे Cambridge, स्पेशल ट्रेनिंग के लिए 10 Oct को होंगे रवाना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cambridge University
Caption

Cambridge University

Date updated
Date published
Home Title

Cambridge जाएंगे दिल्ली के टीचर, स्पेशल ट्रेनिंग के लिए 10 Oct को होंगे रवाना