बांग्लादेश में जारी हिंसक प्रदर्शन के बीच 245 भारतीय स्वदेश लौटे, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा 
बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर हिंसक प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. ऐसे में वहां 15000 से ज्यादा भारतीय फंस गए हैं.  इनमें वहां पढ़ाई करने गए 8500 छात्र भी शामिल हैं. भारत सरकार ने शुक्रवार को कहा कि बांग्लादेश में जारी छात्रों के विरोध-प्रदर्शन उनका आंतरिक मामला है. लेकिन हमारे नागरिक सुरक्षित हैं. सरकार ने कहा कि हम वहां रह रहे 15,000 भारतीयों की सुरक्षा को लेकर स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

ढाका और अन्य शहरों में विश्वविद्यालय के छात्र 1971 में बांग्लादेश के मुक्ति संग्राह के लिए लड़ने वाले युद्ध नायकों के रिश्तेदारों के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की नौकरियों को आरक्षित करने की प्रणाली के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. आरक्षण प्रणाली में सुधार की मांग को लेकर छात्रों के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी ढाका तथा अन्य जगहों पर हिंसा भड़क गई. इसमें करीब 30 लोगों की मौत हो चुकी है और सैंकड़ों घायल हुए हैं.

सभी 15,000 भारतीय सुरक्षित
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि बांग्लादेश में रह रहे 8,500 छात्रों सहित 15,000 भारतीय सुरक्षित हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग वहां रह रहे भारतीय छात्रों की सुरक्षित वापसी के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश से शुक्रवार रात आठ बजे तक 245 भारतीय सुरक्षित भारत लौट आए, जिसमें से 125 छात्र हैं.

भारतीय उच्चायोग ने नेपाल के 13 छात्रों की सुरक्षित वापस के लिए भी मदद की. जायसवाल ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं कि बांग्लादेश में छात्रों का प्रदर्शन जारी हैं. हम इसे उनका आंतरिक मामला मानते हैं. उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर खुद वहां रह रहे भारतीयों की सुरक्षा के संदर्भ में मामले पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारत-बांग्लादेश सीमा -बेनापोल-पेट्रापोले; गेदे-दर्शना और अखौरा-अगरतला सीमा भारतीय नागरिकों के सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए खुली रहेंगी. जायसवाल ने कहा, 'हमने बांग्लादेश में रहने वाले अपने छात्रों सहित भारतीय नागरिकों के लिए उनकी सुरक्षा और आवश्यकता पड़ने पर सहायता के लिए एक परामर्श जारी किया है. (इनपुट-PTI)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
245 Indians returned home amid ongoing violent protests in Bangladesh Foreign Ministry spokesperson Randhir Ja
Short Title
बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 245 भारतीय लौटे वतन, सरकार रख रही
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh Violence News
Caption

Bangladesh Violence News

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन, 245 भारतीय लौटे वतन, सरकार रख रही नजर
 

Word Count
391
Author Type
Author