उत्तराखंड में रहने वाले 17 साल के एक लड़के ने बाघ को भी मात देकर अपनी जान बचाई थी. इस हमले में वह इस तरह घायल हुआ था कि पिछले 4 महीने से उसका इलाज चल रहा है. कान और चेहरा कट जाने के बावजूद यह लड़का अब बेहतर स्थिति में है. हालांकि, हर कोई उसकी कहानी सुनकर हैरान है कि आखिर इतना साहसी कोई कैसे हो सकता है. बताया गया कि जब बाघ ने इस लड़के को गर्दन से पकड़ लिया था तब लड़के ने बाघ की जीभ खींच ली और बाघ उसे छोड़ने पर मजबूर हो गया.

रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तराखंड का रहने वाला अंकित बीते नवंबर महीने में स्कूल से घर जा रहा था, तभी पेड़ पर बैठे एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया. उसकी गर्दन और खोपड़ी को बाघ ने अपने मुंह से पकड़ लिया. जब बाघ की पकड़ थोड़ी ढीली पड़ी तो लड़के ने बहादुरी दिखाते हुए अपने दाहिने हाथ से उसकी जीभ खींच ली और अपनी जान बचा ली. अंकित ने अपने बयान में कहा, "मेरा सिर बाघ के मुंह में था और मैंने उसकी जीभ खींच ली."


यह भी पढ़ें- दिल्ली के रामलीला मैदान में फिर क्यों जुट रहे हैं किसान? क्या है उनकी मांग


बाहर आ गई थी खोपड़ी की हड्डी
बता दें कि चेहरा, गर्दन, खोपड़ी और दाहिना हाथ पर चोट लगने की वजह से अंकित को कई तरह की सर्जरी से गुजरना पड़ा है. नजदीकी चिकित्सा सुविधा में स्थिर होने के बाद उसे मणिपाल अस्पताल, गुरुग्राम रेफर कर दिया गया. बहुत ज्यादा खून बह जाने के कारण उसे अस्पताल में लाया गया, उस समय उसका हीमोग्लोबिन काउंट 3 था. अस्पताल ने बयान में कहा, "उसकी खोपड़ी की हड्डी बाहर आ गई थी, उसका दाहिना कान लटक गया था, उसका चेहरा कट गया था और उसके दाहिने हाथ का अंगूठा आंशिक रूप से कट गया था."


यह भी पढ़ें- Delhi के गाजीपुर में बेकाबू कार ने बाजार में लोगों को कुचला, एक की मौत, 6 घायल


गुरुग्राम के मणिपाल अस्पताल में प्लास्टिक और कॉस्मेटिक सर्जन आशीष ढींगरा ने कहा, "अंकित की स्थिति के लिए सर्जरी की आवश्यकता थी. हमने उसकी खोपड़ी और हाथ को बचाने के लिए कई सर्जरी की. अभी कुछ और सर्जरी की आवश्यकता होगी. अंकित सर्जरी और पोस्टऑपरेटिव चरण की पूरी प्रक्रिया में बहुत बहादुरी से सहयोग कर रहा है. अब चार महीने के बाद अंकित की हालत मे सुधार देखने को मिल रहा है. उसकी खोपड़ी, चेहरे और हाथ की चोटें ठीक हो गई हैं और वह हर दिन बेहतर हो रहा है. अब उसने सामान्य जीवन जीना भी शुरू कर दिया है."

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
17 year old boy saved himself from tiger by twisting its tongue
Short Title
Tiger ने दबा ली थी गर्दन, 17 साल के लड़के ने उसकी जीभ खींचकर बचाई अपनी जान, हैरा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सर्जरी के बाद अंकित
Caption

सर्जरी के बाद अंकित

Date updated
Date published
Home Title

Tiger ने दबा ली थी गर्दन, 17 साल के लड़के ने उसकी जीभ खींचकर बचाई अपनी जान, हैरान कर देगी ये कहानी

 

Word Count
481
Author Type
Author