दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. उससे पहले आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. संजय सिंह ने दावा किया कि AAP के 7 सांसदों को 15-15 करोड़ रुपये की पेशकशश की गई है. उन्होंने कहा कि चुनावी नतीजों से पहले भारतीय जनता पार्टी उनके विधायकों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.
संजय सिंह ने कहा कि रिजल्ट से पहले बीजेपी ने हार मान ली है. इसलिए उसने जोड़-तोड़ की सरकार बनाने के लिए ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. हमने विधायकों को ऐसे ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए कहा है. आने वाले वक्त में हम चुनाव आयोग को सबूत के साथ शिकायत करेंगे.
अरविंद केजरीवाल बनेंगे CM
उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है. अरविंद केजरीवाल एक पर फिर मुख्यमंत्री बनेंगे. वहीं एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि इनपर भरोसा न करें. प्रचंड बहुमत से आप की सरकार बन रही है.
यह भी पढ़ें- अगर एग्जिट पोल हुए सच, तो इन कारणों के चलते आप को हुआ दिल्ली में भारी नुकसान...
अखिलेश यादव की तरह संजय सिंह ने भी कहा कि चुनाव आयोग मृत के समान है. दिल्ली चुनाव में खुलेआम बीजेपी की तरफ से उल्लंघन हुए. मतदाताओं को पैसे बांटे गए, कंबल दिए गए, लेकिन चुनाव आयोग ने किसी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर में एक बीजेपी नेता ने दावा किया कि उसने 6 वोट डाले हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sanjay Singh
'चुनाव नतीजों से पहले AAP विधायकों को 15-15 करोड़ का ऑफर', संजय सिंह का BJP पर बड़ा आरोप