1000 Crore Liquor Scam: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तमिलनाडु सरकार पर 1000 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगाया है. आरोप है कि यह घोटाला सरकारी तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (TASMAC) के जरिए किया गया. भाजपा का दावा है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से चल रही छापामारी ने इस बड़े पैमाने की वित्तिय अनिमियतताओं का खुलासा किया है, जबकि सत्ता में बैठी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है.
त्रि-भाषा सूत्र पर भ्रम फैलाने का आरोप
भाजपा ने स्टालिन पर घोटाले से ध्यान हटाने के लिए त्रिभाषा नीति और अन्य मुद्दों पर निराधार अफवाहें फैलाने का भी आरोप लगाया. यह आरोप उस दिन लगाए गए जब डीएमके सरकार ने 2025-26 के लिए राज्य विधानसभा में तमिलनाडु का बजट पेश किया.
तमिलनाडु बजट में क्या खास?
वित्त मंत्री थंगम थेनारसु ने की प्रमुख कल्याणकारी योजनाओं के लिए आबंटन की घोषणा की, जिसमें महिलाओं के मुफ्त यात्रा, नौकरी सृजन पहलें, और संरचनागत विकास शामिल है. हालांकि, बजट सत्र को विपक्षी पार्टियों की तरफ से बाधित किया गया. वहीं, अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने कथित घोटाले को लेकर वॉकआउट किया. नेता विपक्ष एडप्पाडी के पालनीस्वामी ने मांग की कि डीएमके सरकार इस भ्रष्टाचार की नौतिक जिम्मेदारी ले और अपना इस्तीफा दे. AIADMK समेत भाजपा ने राज्य सरकार के ईडी के खुलासों पर जवाब मांगा.
भाजपा के आरोप
भाजपा नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर सीएम स्टालिन पर तीन-भाषा नीति और राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के बारे में अफवाह फैलाकर ईडी छापों से जनता का ध्यान हटाने का प्रयास करने का आरोप लगाया. मालवीय ने आगे दावा किया कि ईडी ने ऐसे दस्तावेज़ों का पता लगाया है जो डिस्टिलरी द्वारा रिश्वत के रूप में 1,000 करोड़ रुपये के बेहिसाब नकद लेनदेन का संकेत देते हैं. उन्होंने मांग की कि सीएम स्टालिन खुलासा करें कि ये अवैध भुगतान किसने प्राप्त किए.
ह भी पढ़ें - तमिलनाडु में हिंदी को लेकर सियासी दांव, स्टालिन सरकार ने बजट से हटाया '₹' सिंबल, क्या देश में पहले भी हो चुका है ऐसा?
डीएमके की प्रतिक्रिया
तमिलनाडु के आबकारी मंत्री सेंथिल बालाजी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि TASMAC संचालन में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है. बालाजी ने कहा, 'तलाशी के नाम पर ईडी ने छापेमारी की है, लेकिन एफआईआर दर्ज होने का साल नहीं बताया है. उन्होंने ऐसा माहौल बनाया है जैसे TASMAC भर्ती में गड़बड़ियां हुई हैं. पिछले चार सालों से बार टेंडर प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जा रही है. बिना किसी आधार के उन्होंने हम पर 1,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. TASMAC टेंडर में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

तमिलनाडु में 1000 करोड़ का शराब घोटाला, ED की छापामारी में खुलासा, BJP के आरोपों को DMK ने सिरे से नकारा