10 Years of Jan Dhan Yojana: जनधन योजना के 10 साल बुधवार को पूरे हो गए. बैंकिंग सैक्टर में इस बड़ी उपलब्धि पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने खुशी जाहिर की है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हम जनधन योजना के 10 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि हम जनधन योजना के 10 साल पूरे होने का उत्सव मना रहे हैं. इन 10 सालों में अब तक जनधन योजना में 53 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं. जनधन योजना की उपलब्धियों को बताते हुए शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि जनधन योजना के तहत अब तक 53 करोड़ से ज्यादा खाते खुल चुके हैं और इनमें से 55 प्रतिशत महिलाओं के खाते हैं. अभी हमें आगे बहुत सी उपलब्धियां प्राप्त करनी हैं.
क्या है प्रधानमंत्री जनधन योजना
प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी के पहले कार्यकाल के दौरान 28 अगस्त 2014 को हुई थी. इस योजना का उद्देश्य गरीबों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना था.
यह भी पढ़ें - RBI ने बंद किया आज से ये बैंक, यदि आपका भी है खाता तो नहीं निकाल पाएंगे पैसे
प्रधानमंत्री से लेकर वित्त मंत्री तक ने शेयर की खुशी
जनधन योजना के 10 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर पोस्ट लिखा और इसे ऐतिहासिक दिन बताया. उन्होंने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं. तो वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में गरीबों के लिए 53.13 करोड़ जनधन खाते खोले गए हैं. लगभग 80 प्रतिशत खाते चालू हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jan Dhan Yojana के 10 साल, क्या बोले RBI गवर्नर शक्तिकांत दास