Ratan Tata Death Live Updates: मशहूर उद्योगपति और 150 साल पुराने टाटा ग्रुप के मानद चेयरमैन रतन टाटा का बुधवार देर रात निधन हो गया है. रतन टाटा पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने पर उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली है. 86 साल के रतन टाटा को विजनरी बिजनेसमैन के तौर पर ही नहीं बल्कि दयालु और परोपकारी व्यक्ति के तौर पर भी जाना जाता था. उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी तक, सभी ने उनके निधन पर शोक जताया है. उद्योग जगत हो या राजनीति या फिर फिल्म इंडस्ट्री, सभी तरफ रतन टाटा के निधन पर दुख जताया जा रहा है. पढ़ते रहें इससे जुड़े लाइव अपडेट्स-
Ratan Tata Death Live Updates: रतन टाटा ने ली दुनिया से विदाई, 3:30 पर निकलेगी अंतिम यात्रा