Narendra Modi Oath Ceremony Live Updates: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिला है. मोदी 3.0 को लेकर घटक दलों की भूमिका एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में आ गई है. फिलहाल शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तैयारियां चल रही है. साथ ही मंत्रालय के बंटवारे को लेकर भी समीकरण तय किए जा रहे हैं. शुक्रवार यानी 7 जून को एनडीए संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की थी, साथ ही उन्हें सरकार बनाने का प्रस्ताव भी सौंपा. इसके बाद एनडीए को राष्ट्रपति की ओर से नई सरकार बनाने का न्योता मिला. एनडीए की नई सरकार की रूपरेखा तय करने के लिए कल बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से उनके आवास पर नीतीश कुमार, एकनाथ शिंदे, अजीत पवार, जयंत चौधरी समेत एनडीए के कई दिग्गज नेताओं के साथ बारी-बारी से मीटिंग्स की गई, इस दौरान वहां अमित शाह, राजनाथ सिंह और प्रह्लाद जोशी भी उपस्थित थे. आज भी पूरे दिन शपथ ग्रहण समारोह और आगे की रणनीति को लेकर बैठकों का दौर चलने वाला है. यहां पढ़िए दिन भर के सियासी अपडेट.
'सॉरी, मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती...' PM मोदी के शपथ पर ममता का तंज