दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2025) में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान हो गया है. दिल्ली के मतदाता इस बार लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी को ही सत्ता की चाबी सौंपेंगे या अपना मन बदलेंगे, यह 8 फरवरी को नतीजों के बाद पता चलेगा. चुनाव प्रचार के दौरान नई दिल्ली विधानसभा सीट की काफी चर्चा होती रही है.
अरविंद केजरीवाल एक बार फिर इस सीट से मैदान में हैं. वह अब तक कुल 3 बार यहां से विधायक रह चुके हैं और इसी सीट से पहली बार 2013 में उन्होंने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को हराया था. इस बार इस सीट से बीजेपी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतारा है. कांग्रेस ने यहां से शीला दीक्षित के बेटे और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को टिकट दिया है. मुकाबला यहां त्रिकोणीय है.
New Delhi Assembly Constituency: नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल, प्रवेश वर्मा या संदीप दीक्षित कौन मारेगा बाजी? जानें