Nabanna Protest Live: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की दरिंदगी से रेप के बाद हत्या करने के मामले में छात्र संगठनों ने राज्य सचिवालय 'नाबन्ना' का घेराव करने का ऐलान किया था. यहीं पर ममता बनर्जी और उनके शीर्ष मंत्री बैठते हैं. उन्हें रोकने के लिए 19 जगह बेरीकेडिंग की गई थी और 6,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे. इसके बावजूद छात्र पीछे हटने को तैयार नहीं थे. कोलकाता पुलिस ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि छात्रों की भावनाएं भड़काकर पुलिस को उकसाने वाली कार्रवाई करने की साजिश रची जा रही है. ऐसे में हिंसक टकराव हो सकता है. इस बयान के बाद संभावना लग रही थी कि कोलकाता पुलिस छात्रों के आगे बढ़ने पर कड़ी कार्रवाई कर सकती है, जिससे प्रदर्शन उग्र हो सकता है. यही हुआ है. छात्र पुलिस कार्रवाई से भड़क उठे हैं और तोड़फोड़ व पथराव कर रहे हैं. उधर, पुलिस भी लाठीचार्ज करने के साथ ही आंसू गैस के गोले दाग रही है. पढ़ें पल-पल के लाइव अपडेट्स-

Url Title
nabanna protest march live updates in kolkata doctor rape murder case rg kar hospital mamata banerjee kolkata
Short Title
Live: कोलकाता में भड़के छात्रों की तोड़फोड़, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, छोड़ी आंसू
Image
Section Hindi
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Live: कोलकाता में छात्रों पर लाठीचार्ज, घसीटकर ले जा रही पुलिस, कई छात्र बेहोश