महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव बुधवार को संपन्न हो गए. शाम पांच बजे तक महाराष्ट्र में 58.22 प्रतिशत और झरखंड के दूसरे चरण के चुनाव में 67.59 प्रतिशत वोटिंग हुई. बता दें महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की 81 विधानसभा सीटों पर ये वोटिंग हुई. अब इन चुनावों के परिणाम 23 नवंबर को आएंगे.
इन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैलसा
महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, भाजपा और अजीत पवार की एनसीपी, एमवीए, उद्धव ठाकरे, अजित पवार, देवेंद्र फडणवीस जैसे कई दिग्गजों की किस्मत का फैसला होने वाला है. वहीं, झारखंड में वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्पीकर रबींन्द्रनाथ महतो, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी हैं. मतदान के लिए चुनाव आयोग और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न, उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, 23 नवंबर को आएंगे नतीजे