लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर पहले चरण और दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अब देश की निगाहें तीसरे चरण के मतदान पर टिकी हैं. तीसरे चरण में 7 मई को 12 राज्यों और यूटी की 95 सीटों पर वोटिंग होगी. इन 95 लोकसभा क्षेत्रों पर कुल 1351 प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं. इससे पूर्व पहले चरण में 102 सीटों पर वोटिंग हुई है. वहीं, दूसरे चरण में 88 सीटों पर वोटिंग हुए थे. इसी बीच बीजेपी ने रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह और कैसरगंज से डब्ल्यूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा है. वहीं, पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेता धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटे हैं. यहां पढ़ें चुनाव से जुड़े अपडेट.
Live: फर्जी निकला अधीर रंजन का Vote for BJP वीडियो, बंगाल पुलिस ने की जांच