लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पहले चरण (First Phase) का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कई बड़े चेहरे नितिन गडकरी, किरण रिजिजू, सर्बानंद सोनोवाल, जीतेंद्र सिंह और भूपेन्द्र यादव के अलावा कांग्रेस के गौरव गोगोई, डीएमके की कनिमोझी और तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष अन्नामलाई की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई है. इस चरण में सबसे ज्यादा 39 सीटें तमिलनाडु से हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने यहां पर पूरे जोर-शोर से चुनाव प्रचार किया है. यहां बीजेपी अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में लगी हुई है. हालांकि अभी भी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (DMK) और अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) जैसी द्रविड़ पार्टियां यहां ताकतवर हैं. साथ ही राजस्थान की 12 सीटों, उत्तर प्रदेश की 8 सीटों, मध्य प्रदेश की 6 सीटों, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और असम की 5 सीटों, बिहार की 4 सीटों, पश्चिम बंगाल की 3 सीटों, अरुणाचल प्रदेश की 2 सीटों और त्रिपुरा की एक-एक सीट पर भी मतदान हो रहा है. पहले चरण को लेकर चुनावी अपडेट की सारी हलचल पाएं एक साथ यहां.
पहले चरण में 60% वोटिंग, बिहार में 48% ही हुआ मतदान