लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए 1 जून यानी आज सातवें फेज (Phase-7) की वोटिंग (Voting) हो रही है. इस फेज में 8 राज्यों और यूटी की 57 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. इस दौरान पंजाब की सभी 13, यूपी की 13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, चंडीगढ़ की 1, और झारखंड की 3 सीटों पर वोटिंग जारी है. आखिरी फेज में कुल 904 प्रत्याशी मैदान में उतरे हुए हैं. इनमें से 328 प्रत्याशी पंजाब से, 144 प्रत्याशी यूपी से, 134 प्रत्याशी बिहार से, 66 प्रत्याशी ओडिशा से, 52 प्रत्याशी झारखंड से, 37 प्रत्याशी हिमाचल प्रदेश से और 4 प्रत्याशी चंडीगढ़ से हैं. इस फेज के दिग्गजों की बात करें तो इनमें पीएम नरेंद्र मोदी, कंगना रनौत, रवि किशन, अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, पवन सिंह, चरणजीत सिंह चन्नी, मीसा भारती और हरसिमरत कौर बादल शामिल हैं. यहां पढ़िए दिनभर के मतदान से जुड़े अपडेट्स
EXIT Poll: एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का पहला रिएक्शन, कहा 'ये मोदी का एग्जिट पोल है.'