लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए पहले चरण की वोटिंग 19 अप्रैल को होने वाली है. चुनाव प्रचार में सभी दलों के नेता और प्रत्याशी जोर-शोर से जुट गए हैं. सोशल मीडिया पर भी कैंपेन का दौर जारी है. पीएम नरेंद्र मोदी आज नक्सल प्रभावित इलाके बस्तर और चंद्रपुर में दो चुनावी रैलियां करने वाले हैं. दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी महाराष्ट्र में एनडीए समर्थकों के पक्ष में वोट मांगेंगे.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संदीप पाठक ने पार्टी का कैंपेन लॉन्च किया है. इस बार पार्टी ने नारा दिया है जेल का जवाब वोट से. कैंपेन लॉन्च करते हुए कहा गया कि दिल्ली की जनता जेल भरो अभियान का जवाब अपने वोट से देगी. लोकसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट वोटिंग शुरू हो गई है. चुनाव से जुड़ी दिन भर की सारी अपडेट एक साथ पाएं यहां.
'कड़वे करेले को कितना भी शक्कर में घोलो, रहेगा कड़वा ही', PM मोदी का कांग्रेस पर हमला