लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टियां सीट शेयरिंग और प्रत्याशियों का ऐलान कर रही हैं. सोमवार को बिहार में एनडीए (NDA) की सीट शेयरिंग का ऐलान हो गया है. सूत्रों का कहना है कि आज बीजेपी और बीजेडी गठबंधन को लेकर तस्वीर साफ हो सकती है. बिहार में एक भी सीट नहीं मिलने से पशुपति पारस भी नाराज चल रहे हैं. ऐसी चर्चा है कि वह केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देकर इंडिया गठबंधन में शामिल हो सकते हैं. दक्षिण में किला फतह करने के लिए बीजेपी पीएम नरेंद्र मोदी की दक्षिण के राज्यों में ताबड़तोड़ रैली कराने वाली है. चुनावी हलचल की दिन भर की सभी अपडेट्स पाएं यहां.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live: महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग का हो सकता है जल्द ऐलान