लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) में अब गिनती के दिन बचे हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के राज्सयभा सांसद संजय सिंह को बड़ी राहत मिली है. उन्हें सुप्रीम कोर्ट से बेल मिल गई है. देश के कोने-कोने से प्रत्याशियों के नामांकन भरने, चुनाव प्रचार करने और जनसभाओं की खबरें आ रही हैं. इंडिया गठबंधन भी सरकार को घेरने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, तो दूसरी ओर बीजेपी आक्रामक अंदाज में चुनाव प्रचार में जुटी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनाव अभियान शुरू कर दिया है और सोशल मीडिया के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर में बड़ी रैली करने वाले हैं. दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह भी कर्नाटक से अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. दिल्ली में सुनीता केजरीवाल भी आप के बड़े नेताओं के साथ अहम बैठक कर सकती हैं. दिन भर की सभी चुनावी अपडेट एक साथ पाएं यहां.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Live: मोदी आज करेंगे डिजिटल रैली, यूपी में बूथ लेवल पर देंगे जीत का मंत्र