लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर चार फेज में अब तक 379 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुके है. अब पांचवें फेज को लेकर 8 राज्यों और यूटी के 49 सीटों को मतदान होने हैं. ये मतदान 20 मई को होंगे. पांचवें फेज को लेकर हॉट सीटों की बात करें तो इनमें लखनऊ जहां से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, अमेठी जहां से स्मृति ईरानी, रायबरेली जहां से राहुल गांधी, मुंबई उत्तर मध्य जहां से उज्जवल निकम, मुंबई उत्तर जहां से पीयूष गोयल, बिहार में सारण सीट जहां से राजीव प्रताप रुढी और रोहिणी आचार्य की किस्मत का फैसला होगा. बिहार की हाजीपुर सीट पर भी 20 मई को मतदान होंगे. हाजीपुर से चिराग पासवान प्रत्याशी हैं. इस फेज को लेकर नेताओं की तरफ से धुआंधार रैलियां और रोड शोज किए जा रहे हैं. यहां पढ़िए लोकसभा चुनाव से संबंधित पल-पल के अपडेट.
Yogi Adityanath बोले, 'Congress नेताओं में घुस गई है औरंगजेब की आत्मा'