Himachal Pradesh Live Updates: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की खबरों से इनकार कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिर सकती है. राज्यसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही उस राज्य में क्रॉस वोटिंग की वजह से सियासी रार बढ़ गई थी.
राज्य विधानसभा में आज (बुधवार) को बजट पेश होने वाला था लेकिन BJP की ओर से दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस (Congress) सरकार अपने विधायकों (MLA) का भरोसा खो चुकी है.
हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) और बीजेपी के विधायक दल ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला से बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि सरकार अपना बहुमत खो चुकी है. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश में क्या हो रहा है. पढ़ें पल-पल के अपडेट्स.
Live: इस्तीफे से सुखविंदर सिंह सुक्खू का इनकार, BJP पर उठाए सवाल