डीएनए हिंदी: देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस जनरल बिपिन रावत पंचतत्व में विलीन हो गए हैं. राजधानी नई दिल्ली में सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में निधन हो गया था. जनरल बिपिन रावत के साथ हेलिकॉप्टर हादसे में उनके पत्नी के अलावा सेना के 12 जवानों ने भी जान गंवा दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि अर्पित की.

* शनिवार को आगरा में किया जाएगा विंग कमांडर पृथ्वी सिंह का अंतिम संस्कार.

* आगरा के दिवंगत विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान को CM योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि विंग कमांडर उसी हेलिकॉप्टर में मौजूद थे जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ। परिवार के सभी सदस्यों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. राज्य सरकार शहीद परिवार के साथ है. राज्य की ओर से शहीद परिवार को 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, एक सदस्य को सरकारी नौकरी और किसी एक संस्था का नाम शहीद के नाम पर रखा जाएगा.

* CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनकी बेटियों कृतिका और तारिणी ने मुखाग्नि दी.

*  CDS जनरल बिपिन रावत का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. उन्हें 17 तोपों की सलामी दी गई.

* भारत के मुख्य न्यायधीश एनवी रमन्ना ने सीडीएस बिपिन रावत को अंतिम श्रद्धांजलि दी.

* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

* सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे ने दिवंगत CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

* भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

* उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

ब्रिगेडियर एल.एस.लिड्डर की पत्नी ने गीतिका लिड्डर ने अपने पति के अंतिम संस्कार के बाद कहा, "हमें उन्हें हंसते हुए एक अच्छी विदाई देनी चाहिए. जिंदगी बहुत लंबी है, अब अगर भगवान को ये ही मंजूर है तो हम इसके साथ ही जिएंगे. वो एक बहुत अच्छे पिता थे, बेटी उन्हें बहुत याद करेगी. ये एक बहुत बड़ा नुकसान है." 

ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर की बेटी आशना लिड्डर ने कहा, "मैं 17 साल की होने वाली हूं. मेरे पापा मेरे साथ 17 साल तक रहे, हम उनकी अच्छी यादें अपने साथ लेकर चलेंगे. ये एक राष्ट्रीय क्षति है. मेरे पापा मेरे बेस्ट फ्रेंड थे और मेरे हीरो थे. वो बहुत खुश मिजाज इंसान और मेरी प्रेरणा स्त्रोत थे."

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व डिफेंस मिनिस्टर एके एंटनी ने जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी.

CDS बिपिन रावत के निधन पर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ये पूरे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. हम सभी बहुत दुखी हैं. उन्होंने हमेशा सेना के लिए काम किया. चाहे चीन के मामले हो या पाकिस्तान के मामले, हर मोर्चे पर हमेशा डट कर सामना किया. उन्हें अपनी जन्मभूमि से भी बहुत लगाव था.

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत की बेटियों- कृतिका और तारिणी ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी.

* कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

* हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि CDS जनरल बिपिन रावत का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है. ये देश के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके जाने से पूरा देश गमगीन है. दुखी मन से हमें उन्हें विदा करना पड़ रहा है. 

* केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले और दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बिग्रेडियर एल. एस. लिड्डर को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, "देश के बहादुर बिग्रेडियर एल. एस. लिड्डर जिस प्रकार से दुर्घटना में गए हैं उससे देश को एक बहुत बड़ी हानि हुई है. अभी उनका प्रमोशन होने वाला था, वो देश की एक बड़ी कमान संभालने वाले थे लेकिन वो हमें बीच में छोड़कर चले गए. इसका हमें बहुत कष्ट है."

* रविशंकर प्रसाद ने CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

* उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिया रावत को श्रद्धांजलि दी.

* जनरल बिपिन रावत के अंतिम दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में आम लोग भी आ रहे हैं. जनरल रावत को श्रद्धांजलि देते समय एक बुजुर्ग महिला भावुक हो गईं.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को श्रद्धांजलि दी.

* पंचतत्व में विलीन हुए ब्रिगेडियर एल. एस. लिड्डर, बरार स्क्वायर शमशान घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

* गृह मंत्री अमित शाह ने जनरल बिपिन रावत को उनके आवास पर श्रद्धांजलि दी.

CDS जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर लाया गया.

* ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर की पत्नी और बेटी ने उन्हें बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.

* रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर को बरार स्क्वायर में श्रद्धांजलि दी.

Url Title
Bipin Rawat funeral
Short Title
अंतिम सफर पर CDS बिपिन रावत, आज होगा अंतिम संस्कार
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated