Kisan Andolan Latest News Live: अपनी मांगों को लेकर दिल्ली आ रहे किसान आज अपनी ताकत केंद्र सरकार को पूरे देश में दिखाएंगे. किसान आंदोलन की अगुआई कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शुक्रवार को भारत बंद का ऐलान कर रखा है, जिसे उत्तर प्रदेश में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) समेत राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक आदि के किसान संगठनों ने भी समर्थन दिया है. राजस्थान में विपक्ष में बैठी कांग्रेस ने भी किसानों के भारत बंद के आयोजन में साथ देने की घोषणा की है. किसानों ने जगह-जगह रास्तों पर चक्का जाम करने का भी ऐलान किया है. उधर, किसानों को मनाने की केंद्र सरकार की तीसरी कोशिश भी नाकाम रही है. चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्रियों की किसान नेताओं के साथ देर रात तक चली बैठक में दोनों पक्ष किसी समझौते पर नहीं पहुंच सके हैं. इस बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. अब केंद्र सरकार रविवार को एक बार फिर किसान नेताओं के साथ बैठक करेगी.
पढ़ें किसान आंदोलन से जुड़े पल-पल के Live अपडेट्स-
Live: जींद में किसानों ने टोल प्लाजा कब्जाया, शंभू बॉर्डर पर शुरू हुआ हंगामा