डीएनए हिंदीः आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज पंजाब  (Punjab) के 25वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. यह समारोह शहीद भगत सिंह नगर जिले में स्थित खटकड़ कलां गांव (Khatkar Kalan) में हो रहा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. खटकड़ कलां गांव देश के महान क्रांतिकारी और स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का पैतृक गांव है. आम आदमी पार्टी के से जुड़े लोगों का कहना है कि भगवंत मान बुधवार को अकेले ही शपथ ग्रहण करेंगे. पंजाब मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हो सकते हैं. भगवंत मान ने  मान ने लोगों से बड़ी संख्या में समारोह में शामिल होने की अपील करते हुए पुरुषों से उस दिन विशेष रूप से 'बसंती' (पीली) पगड़ी और महिलाओं को पीला 'दुपट्टा' (शॉल) पहन कर आने का भी आग्रह किया. 
 

Url Title
bhagwant mann oath ceremony live updates aap arvind kejriwal latest news 
Image
Language
Hindi
Date published
Date updated
Home Title

Bhagwant Mann Oath Ceremony Live: दोपहर 12.30 बजे सीएम पद की शपथ लेंगे भगवंत मान, केजरीवाल रवाना