डीएनए हिंदी: एशियाई और यूरोपीय देशों में ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 की वजह से चौथी लहर भी शुरू हो चुकी है. इतना ही काफी नहीं था अब कोविड का एक और खतरनाक वेरिएंट XE भी सक्रिय हो चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है. 

XE को ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 से 10 गुना ज्यादा खतरनाक और तेजी से फैलने वाला बताया गया है. दुनिया भर के स्वास्थ्य संगठन इसे लेकर अलर्ट भी हो गए हैं.एशिया और यूरोप के कई देशों में चौथी लहर का कहर शुरू हो चुका है.  सबसे खराब स्थिति साउथ कोरिया की है, जहां हर रोज पांच लाख नए मामले सामने आ रहे हैं. चीन में भी हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जहां कई शहरों में लॉकडाउन लगाया जा चुका है. ऐसे में जानते हैं क्या है XE वेरिएंट और यह कितना खतरनाक है.

क्या है XE वेरिएंट
WHO ने कई बार यह चेतावनी दी है कि कोविड-19 के कई नए वेरिएंट आ सकते हैं. कुछ समय पहले ही ओमिक्रोन और डेल्टा से मिलकर डेल्टाक्रोन वेरिएंट आया था. इसी तरह अब सामने आया XE वेरिएंट भी ओमिक्रोन के BA.1 और BA.2 का कॉम्बिनेशन है. बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति को एक से ज्यादा वेरिएंट का संक्रमण होता है, उसके XE वेरिएंट से प्रभावित होने की आशंका ज्यादा रहती है.

ये भी पढ़ें- Covid 4th Wave: इन 10 लक्षणों को ना करें नजरअंदाज़

कितना खतरनाक है XE वेरिएंट
जिस तरह दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना की चौथी लहर का कहर शुरू हो गया है और कई जगह इसका खतरा मंडरा रहा है, उसे देखते हुए XE वेरिएंट के खतरे को समझा जा सकता है. इस मामले में यूके की हेल्थ एजेंसी में चीफ मेडिकल ऑफिसर के तौर पर काम करने वाली सुसेन हॉपकिन्स कहती हैं, 'ऐसे वेरिएंट कोरोना वायरस के दूसरे वेरिएंट्स के साथ मिलने से बनते हैं. इन्हें बहुत खतरनाक नहीं कहा जा सकता और जल्दी ही खत्म भी हो जाते हैं.'

कितने मामले आ चुके हैं 
WHO की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक XE वेरिएंट से जुड़े 637 मामले सामने आ चुके हैं. इसका सबसे पहला मामला यूके में सामने आया
था. बताया जा रहा है कि यह ओमिक्रोन के वेरिएंट से 10 गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. 

ये भी पढ़ें- Covid-19 ने छीना नींद और चैन, 2 साल से घर में 'कैद' रहने से अब हो रही ये परेशानी

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

 

Url Title
Covid 4th Wave what is XE variant know everything about it
Short Title
Covid 4th Wave: कैसे बना XE वेरिएंट और कितना खतरनाक है,जानें इसके बारे में सब कु
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
omicron XE variant
Caption

omicron XE variant

Date updated
Date published
Home Title

Covid 4th Wave: कैसे बना XE वेरिएंट और कितना खतरनाक है, जानें इसके बारे में सब कुछ