डीएनए हिंदी: कोरोना के बढ़ते कहर के बीच सावधानी और सुरक्षा की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह मुस्तैद है. इसी के मद्देनजर नए साल में जनवरी माह में 15-18 वर्ष तक के बच्चों को पहली और 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को तीसरी डोज देने का अभियान शुरू किया जा रहा है. इस संबंध में स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दिशा-निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं. जानते हैं कैसे और कब शुरू होगी वैक्सीनेशन ड्राइव. बच्चों से लेकर बुजुर्गों और स्वास्थय सेवाओं से जुड़े लोगों तक कुल कितनी जनसंख्या होंगी इस वैक्सीनेशन ड्राइव का हिस्सा-
15 से 18 साल के बच्चे
1 जनवरी से CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा. बच्चों के लिए भी वयस्कों की तरह ही इस ऐप पर जाकर रजिस्टर करना होगा. कुछ बच्चों का आधार कार्ड नहीं होगा, ऐसे में 15 से 18 वर्ष के इन बच्चों के लिए दसवीं के आईडी कार्ड को ही पहचान पत्र के तौर पर जोड़ा जाएगा. फिलहाल Covaxin ही बच्चों के वैक्सीनेशन में इस्तेमाल की जाएगी जो Covaxin वयस्कों को दी जा रही है. बच्चों की वैक्सीन में भी दोनों डोज के बीच 28 दिन का अंतर होगा. यदि पहली डोज 3 जनवरी को मिलेगी तो दूसरी डोज के लिए 31 जनवरी या उसके बाद लगवाना होगा.
कितनी है देश में 15 से 18 साल के बच्चों की कुल संख्या
जनगणना 2011 के अनुसार देश में 15 साल के बच्चों की कुल संख्या दो करोड़ से ज्यादा है. इसी तरह 16, 17 और 18 साल के बच्चों की संख्या भी लगभग तीन करोड़ है. यदि 15 से 18 साल के बच्चों की कुल संख्या देखी जाए तो ये आंकड़ा लगभग 10 करोड़ नजर आता है. अब सवाल यही है कि इतनी बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन को लेकर हमारे इंतजाम पूरे हैं या नहीं.
child Vaccination in India for Covid: 1 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स
60 से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग
जनवरी से प्रभाव में आने वाले दिशानिर्देशों के अनुसार, स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और हृदय रोग जैसी कुछ गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 60 साल से अधिक उम्र के ऐसे नागरिकों को टीके की तीसरी खुराक देने का क्रम दूसरी खुराक लगाए जाने की तारीख से नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे होने पर आधारित होगा. Co-Win प्लेटफॉर्म पर मौजूदा खाते में पंजीकरण करके ही तीसरी या अतिरिक्त खुराक लगवाई जा सकेगी. कुछ बीमारियों से ग्रस्त 60 साल या इससे अधिक आयु के जिन लोगों ने कोविड रोधी टीके की दोनों खुराक लगवा रखी हैं, उन्हें डॉक्टर की सलाह पर 10 जनवरी से तीसरी अतिरिक्त लगाई जा सकेगी.
ये भी पढ़ें 'बच्चों को वैक्सीन लगाने का फैसला है अवैज्ञानिक', जानें क्यों किया AIIMS के डॉक्टर ने विरोध
कितने हैं 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग
जनगणना 2011 को ही मद्देनजर रखते हुए यदि 60 साल से लेकर 100 साल के बुजुर्गों की कुल संख्या देखें तो ये आंकड़ा दस करोड़ को पार करता है. हालांकि वैक्सीनेशन ड्राइव में वही बुजुर्ग शामिल होंगे जिन्हें कोई बीमारी है.
ये भी पढ़ें Omicron से खतरे को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अर्जी, 5 चुनावी राज्यों में रैलियों पर रोक की मांग
स्वास्थ्य कर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स
जनवरी से शुरू हो रही वैक्सीनेशन ड्राइव का अहम हिस्सा स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स भी होंगे. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो द्वारा इसी साल की शुरुआत में जारी सूचना के आधार पर देखें तो देश में इस समय स्वास्थय कर्मियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स की कुल संख्या तीन करोड़ के पार है.
- Log in to post comments

Covid Vaccination