डीएनए हिंदी: कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से एक बेहद अच्छी खबर आई. सूरत भारत का पहला ऐसा शहर बन गया है जहां स्टील की सड़क बनाई गई है. इस एक किलोमीटर लंबी सड़क में छह लेन हैं. यह सड़क काउंसिल ऑफ साइंटिफिक इंडस्ट्रियल (CSIR) और सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट (CRRI) की पहल के तहत बनाई गई है.इस मिनिस्ट्री ऑफ स्टील एंड पॉलिसी कमिशन और नीति आयोग की मदद से तैयार किया गया है.
कैसे बनी है यह सड़क
खास बात यह है कि यह सड़क स्टील स्लैग से बनी है.स्टील स्लैग से मतलब है स्टील इंडस्ट्री का वेस्ट मैटेरियल. बता दें कि स्टील इंडस्ट्री से लाखों टन स्टील स्लैग का उत्पादन किया जाता है. सड़क बनाने में शुरू हुआ इसका यह वैकल्पिक इस्तेमाल परिवहन और यातायात के लिए काफी उम्मीद भरा साबित हो सकता है. सरकार के मुताबिक यदि सूरत में किया गया यह प्रयोग सफल साबित होता है तो देश में दूसरी सड़कों पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- अब साल भर में मुफ्त मिलेंगे 3 LPG सिलेंडर, सरकार बनते ही इस राज्य के सीएम ने किया ऐलान
क्या है खासियत
- इस सड़क की मोटाई पारंपरिक सड़कों की तुलना में 30 प्रतिशत कम है.
- जानकार बताते हैं कि स्टील वेस्ट से बनाई गई सड़कें आमतौर पर साधारण सड़कों से ज्यादा मजबूत होती हैं.
- CSIR के अनुसार, देश में पारंपरिक सड़कों की तुलना में स्टील की सड़क ज्यादा टिकाऊ और मजबूत साबित होती है.
- यह मानसून के मौसम में होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं.
- स्टील इंडस्ट्री के लिए मेटल वेस्ट को प्रोसेस करना एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आता है. यदि यह मेटल वेस्ट लैंडफिल में जाता है तो पर्यावरण के लिए खतरा बन सकता है.
-जब इसका इस्तेमाल एक मजबूत सड़क के लिए किया जाता है तो यह एक साथ कई समस्याओं का समाधान बनकर सामने आता है.
ये भी पढ़ें- Assam-Meghalaya के लिए 'ऐतिहासिक दिन', 70 फीसदी इलाकों में सीमा विवाद सुलझा
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Gujarat: सूरत में बनी देश की पहली स्टील सड़क, जानें क्या होती है खासियत