डीएनए हिंदी: Pm Modi Vs Rahul Gandhi- कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के मतदान का दिन दूर नहीं बचा है. इसके चलते चुनाव प्रचार बेहद तेज हो गया है. सभी दिग्गज नेता एक दिन में कई-कई रैली कर रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मंगलवार को राज्य में 3 जगह चुनावी रैलियां कीं. उधर, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी 2 जगह रैली कर अपनी पार्टी के लिए वोट खींचने का काम किया. पीएम नरेंद्र मोदी ने चित्रदुर्ग, विजयनगर और सिंधनौर में, जबकि राहुल ने तुमकुरु और हरिहर में चुनावी रैलियां कीं. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर जमकर तंज कसे. दोनों की तरफ से छोड़े गए जुबानी तीर में जहां पीएम ने कांग्रेस के मंगलवार को ही पेश किए गए घोषणापत्र पर फोकस किया, वहीं राहुल ने मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई के नेतृत्व वाली मौजूदा कर्नाटक सरकार की खामियों के जरिये भाजपा पर निशाना साधा.
आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं कि दोनों नेताओं में किसने किसको क्या कहा.
1. 'पहले राम को ताले में डाला, अब बजरंग बली की बारी'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजयनगर की रैली में कांग्रेस के घोषणापत्र पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मेरा बड़ा सौभाग्य है कि आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन कर रहा हूं. दुर्भाग्य देखिए कि आज ही कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को बैन करने का ऐलान किया है. उन्होंने आगे कहा, इसी कांग्रेस ने पहले श्रीराम को ताले में बंद किया था. अब जय बजरंगबली बोलने वालों को बंद करेंगे. इसके बाद चित्रदुर्ग की रैली में पीएम ने कहा, ये वही कांग्रेस है, जिसकी सबसे बड़ी नेता की आंख में दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर को लेकर आंसू आ गए थे. एनकाउंटर में आतंकियों के मरने की खबर से वह रोई थीं.
#WATCH आज हनुमान जी की इस पवित्र भूमि को नमन करना मेरा बहुत बड़ा सौभाग्य है और दुर्भाग्य देखिए, मैं आज जब यहां हनुमान जी को नमन करने आया हूं उसी समय कांग्रेस पार्टी ने अपने मेनिफेस्टो में बजरंगबली को ताले में बंद करने का निर्णय लिया है। पहले श्री राम को ताले में बंद किया और अब जय… pic.twitter.com/V0aFndEkk8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
2. 'गाली की सेंचुरी लगाने जा रही है कांग्रेस'
प्रधानमंत्री ने एक बार फिर अपने ऊपर हो रही अभद्र कमेंटबाजी का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा, कांग्रेस के दो ही एजेंडे हैं. पहला रिटायरमेंट (पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया का आखिरी चुनाव) के नाम पर वोट मांग रहे हैं. कह रहे हैं कि बस आखिरी बार मुख्यमंत्री बना दो. यही उनका घोषणापत्र है. दूसरा एजेंडा लोगों को गाली देकर भड़काने का है. मुझे 90 से ज्यादा बार गाली दे चुकी कांग्रेस कभी ओबीसी वर्ग को तो कभी लिंगायत समुदाय को गाली दे रही है. जिस कांग्रेस ने एस. निजलिंगप्पा तक को नहीं छोड़ा. उनका अपमान किया. ऐसी कांग्रेस मेरे खिलाफ गालियों की सेंचुरी ही बना सकती है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के पास न कोई जन मुद्दा है और न विजन. ये लोग कर्नाटक की मान-मर्यादा का ध्यान रखना भूल चुके हैं.
#WATCH जो लोग दिल्ली में बैठकर षडयंत्र कर रहे हैं वे ज़रा यहां आकर नज़र डाले कि प्रकृति की मुसीबतों के बावजूद भी भाजपा के प्रति लोगों का स्नेह देखें। 10 मई का दिन अब बेहद नज़दीक आ गया है, आपका जोश बता रहा है कि कर्नाटक में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनना तय है। भाजपा एक मात्र… pic.twitter.com/8H28yIunQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
3. 'जो मैं बोलता हूं, वो करता हूं'
राहुल गांधी ने रैली में कहा, कर्नाटक की जनता ने जो पांच मांग हमसे की हैं, वे अहम हैं और सरकार बनने पर पहली कैबिनेट मीटिंग में ही उन पर फैसला पारित किया जाएगा. राहुल ने कहा, जो मैं बोलता हूं, वही करता हूं. हम 'मन की बात' नहीं कर्नाटक के मन की बात सुनते हैं. ये चुनाव नरेंद्र मोदी का नहीं कर्नाटक के युवाओं, बहनों और माताओं के भविष्य का चुनाव है. ये कर्नाटक का चुनाव है. उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि पिछले पांच साल में मेनिफेस्टो के कितने वादे पूरे किए, ये बताओ?
राहुल के इस सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने रैली में कहा, कांग्रेस की गारंटी झूठी है. कर्नाटक का खजाना खाली कर देंगे ये लोग. इसके बाद भी गारंटी वाले वादे पूरे नहीं कर पाएंगे. ये गारंटी महज बोलने के लिए है. इसे पूरा करने के नाम पर व राज्य का पूरा विकास बंद कर देंगे और आपके बच्चों के भविष्य के सारे पैसे खा जाएंगे. गरीब कल्याण योजनाएं बंद कर देंगे. उन्होंने कहा, भाजपा के घोषणापत्र में कर्नाटक को देश में नंबर-1 राज्य बनाने का रोडमैप है. इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का भी ब्लू प्रिंट है.
#WATCH कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो 85 पैसे बीच में ही कोई खा जाता है सिर्फ 15 पैसा ही लोगों तक पहुंचता है। कांग्रेस ने खुद अपनी पहचान 85% कमीशन खाने वाली सरकार की बनाई है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी#KarnatakaElections2023 pic.twitter.com/CA5arlSOz8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
4. 'कर्नाटक में भाजपा ने चुराया लोकतंत्र'
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि कर्नाटक में भाजपा ने 3 साल पहले लोकतंत्र चुराकर चोरी की सरकार बनाई. पीएम कर्नाटक के भ्रष्टाचार पर नहीं बोलते. वे बताएं कि कर्नाटक में भ्रष्टाचार मिटाने के लिए क्या किया? दूसरी रैली में पीएम मोदी ने इसके जवाब में कहा, कांग्रेस को एक समय पंचायत से संसद तक अपना शासन होने का घमंड था. भारत की जनता ने उन्हें गिनती के राज्यों में समेट दिया. महज 3 राज्यों में पूर्ण बहुमत वाली कांग्रेस सरकारों की भ्रष्टाचार की भूख वहां भी खत्म नहीं हो रही है.
#WATCH पिछले 3 साल में इन्होंने क्या किया आने वाले 5 साल में क्या करेंगे इसके बारे में PM मोदी 1 शब्द नहीं बोलते। भाजपा ने अपना घोषणापत्र जारी किया लेकिन पिछले घोषणा पत्र के 70% काम अधूरे हैं। 3 साल में इन्होंने सिर्फ एक काम किया है, आपका पैसा आपसे चोरी किया है: कांग्रेस नेता… pic.twitter.com/tWYMgekUFx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 2, 2023
5. 'कांग्रेस और JDS दिल और काम से एक जैसे'
पीएम मोदी ने कांग्रेस के साथ ही जनता दल (एस) पर भी निशाना साधा. उन्होंने पिछले चुनाव के बाद मिलकर सरकार बनाने वाली कांग्रेस और JDS को महज दिखावे के लिए दो अलग-अलग दल होने की बात कही. उन्होंने कहा, अपने दिल और करतूतों से ये दोनों दल एक ही हैं. परिवारवादी और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाले. उन्होंने कहा, ये दोनों दल समाज को बांटने की राजनीति करते हैं. देश पर संकट आने पर भी राजनीति करते हैं. सूडान के गृहयुद्ध में चल रही गोलियों से हम रात-दिन एक-एक भारतीय को सुरक्षित निकालने में जुटे हैं, लेकिन कांग्रेस के नेता इसमें भी परिवारों को भड़काने का काम कर रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कर्नाटक में पीएम मोदी, राहुल गांधी के बीच चले तंज के तीखे तीर, 5 पॉइंट्स में पढ़ें किसने किसको क्या कहा