डीएनए हिंदी. 9 और 12 साल की उम्र के दो बच्चों ने नया साल सेलिब्रेट करने का ऐसा तरीका ढूंढा, जिसने उनके अभिभावकों से लेकर पुलिस तक सबको हैरान-परेशान कर दिया. खबर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके से है. यहां रहने वाले 9 और 12 साल की उम्र के दो कजिन भाई शुक्रवार 30 दिसंबर को अपने घर से 30 हजार रुपये लेकर भागे और फिर 24 घंटे बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला. जब पता चला तो दोनों बच्चे अस्पताल में थे.
घर से चुराए 30 हजार रुपये
ये दोनों बच्चे घर से 30 हजार रुपये चुराकर भागे थे. इस रकम से दोनों ने एक सेलफोन और वीडियोगम खरीदा. इसके बाद उन्होंने नया साल सेलिब्रेट करने के उद्देश्य से 31 दिसंबर की पूरी रात पार्क में बैठकर वीडियो गेम औऱ मोबाइल गेम खेला. माता-पिता से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दोपहर 3 बजे तक दोनों बच्चे घर के बाहर ही खेल रहे थे. शाम तक दोनों घर नहीं लौटे तो सबको चिंता हुई. इसके बाद पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई गई. शुक्रवार रात बच्चों के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपनी तहकीकात शुरू की. जब पुलिस की टीम नौ साल के बच्चे के घर पहुंची, तो उन्हें पता चला कि घर से कुछ रुपये भी गायब हैं. यही कहानी दूसरे बच्चे के घर पर भी जानने को मिली. इसके बाद पुलिस को लगा कि दोनों बच्चों ने गाजियाबाद से बाहर जाने की योजना बनाई है. पुलिस ने इसी की वजह से रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर अपनी टीम भेज दीं. लेकिन अगली शाम तक कोई खबर नहीं मिली.
24 घंटे बाद मिली जानकारी
इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को दो बच्चों के शुक्रवार रात से पार्क में होने की सूचना दी. कुछ लोग उन्हें अस्पातल लेकर गए. पुलिस टीम वहां पहुंची और फिर बच्चों की पहचान कर उन्हें उनके परिवार से मिलाया गया. दरअसल कड़कड़ाती ठंड वाले इस मौसम में रात भर पार्क में रहने की वजह से दोनों की तबियत खराब हो गई थी और वे बेहोश हो गए थे. आस-पास वाले लोगों ने दोनों बच्चों को बुरी हालत में देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी. कुछ लोगों ने उन्हें बिना देर किए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. वहां पुलिस पहुंची और उनकी पहचान होने के बाद उनके माता-पिता को इसकी सूचना दी गई.
- Log in to post comments