Flights Bomb Threat: भारतीय विमानों में बम होने की धमकी मिलने का सिलसिला लगातार तीसरे दिन जारी है. सोमवार को 3 और मंगलवार को 8 विमानों में बम की धमकी मिलने के बाद बुधवार को भी 2 विमानों को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. तीन दिन में अब तक 13 भारतीय विमान इन धमकियों का शिकार हो चुके हैं. हालांकि जांच एजेंसियों ने दावा किया है कि उन्हें इन अफवाहों के लेकर 'अहम लीड' मिली है और कुछ संदिग्ध भी चिह्नित किए गए हैं. उधर, केंद्र सरकार ने भी ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कमर कस ली है. सरकारी सूत्रों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सरकार ने फ्लाइट्स में सेफ्टी को लेकर की नियम-कायदों में बदलाव की तैयारी कर ली है. इन बदलावों में फ्लाइट्स में सादी वर्दी वाले सेफ्टी मार्शल्स की संख्या में बढ़ोतरी के अलावा झूठी अफवाह उड़ाने वालों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालने जैसे नियम शामिल हैं.
आइए 5 पॉइंट्स में समझते हैं कि अब तक क्या हुआ है और क्या कदम सरकार उठाने जा रही है.
1. आज झूठी धमकी से प्रभावित हुए ये दो विमान
विमान में बम की धमकी से बुधवार प्रभावित होने वालों में अकासा एयर (Akasa Air) और इंडिगो (Indigo) के विमान शामिल रहे. अकासा एयर के प्रवक्ता ने बताया कि 177 पैसेंजर लेकर दिल्ली से बेंगलुरु जा रही फ्लाइट नंबर QP 1335 में बम की धमकी मिली थी. धमकी मिलते ही विमान को डायवर्ट करते हुए वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर लैंड कराया गया. उधर, इंडिगो मुंबई-दिल्ली फ्लाइट नंबर 6E651 में बम की धमकी दी गई. विमान उस समय मुंबई से उड़ान भरने के बाद हवा में था. इंडिगो प्रवक्ता के मुताबिक, विमान को तत्काल अहमदाबाद एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया. एयरपोर्ट पर लैंड करते ही यात्रियों को उतारकर विमान को आइसोलेशन-बे में पार्क किया गया और उसकी बम स्क्वॉयड ने सघन जांच की है.
यह भी पढ़ें- Bomb Threat: भारतीय विमानों में 24 घंटे में बम की 8वीं धमकी, 4 विमान सुरक्षित उतरे, Air India फ्लाइट कनाडा डायवर्ट
2. 48 घंटे के अंदर 13 इंडियन फ्लाइट्स को मिल चुकी धमकी
सोमवार को विमानों में बम की धमकी मिलनी शुरू हुई थी और बुधवार दोपहर तक 48 घंटे के अंदर 13 भारतीय विमान इस अफवाह के कारण प्रभावित हो चुके हैं. सोमवार को मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली 3 फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. इनमें एअर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क जा रही थी, जिसे दिल्ली में लैंड कराना पड़ा. दो इंडिगो के विमान थे, जो ओमान और सऊदी अरब जा रहे थे. मंगलवार को दिल्ली-शिकागो फ्लाइट को कनाडा डायवर्ट करना पड़ा, जबकि मदुरै-सिंगापुर फ्लाइट में बम की धमकी के बाद उसे सिंगापुर एयरफोर्स के फाइटर जेट्स ने जबरन आबादी वाले इलाके से बाहर एक एयरपोर्ट पर लैंड करने को मजबूर किया. इनके अलावा मंगलवार को दम्माम-लखनऊ इंडिगो फ्लाइट, अयोध्या-बेंगलुरु एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट, जयपुर-अयोध्या एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट, दरभंगा-मुंबई स्पाइसजेट फ्लाइट, बागडोगरा-बेंगलुरु अकासा एयर फ्लाइट, अमृतसर-देहरादून-दिल्ली एलायंस एयर फ्लाइट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: सिंगापुर ने फाइटर जेट से डराकर खदेड़ा एअर इंडिया का विमान, फिर कराई लैंडिंग, ये था कारण
3. मोदी सरकार फ्लाइट्स में तैनात करेगी NSG कमांडोज
मोदी सरकार ने तीन दिन में लगातार बम की झूठी धमकियों से पूरा एयरलाइंस बिजनेस प्रभावित होने के चलते सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया है. India Today ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया है कि बुधवार को मंत्रालय, ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी और गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर बैठक की है. इस बैठक में बताया गया है कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय जांच एजेंसियों के साथ मिलकर ऐसी Hoax Call करने वाले लोगों की पहचान करने में जुटा हुआ है. इन सभी को हमेशा के लिए 'No-Fly List' में डाला जाएगा. इसके अलावा इंटेलिजेंस एजेंसियों से मिले इनपुट पर चर्चा के बाद फ्लाइट्स में एयर सेफ्टी मार्शल्स की संख्या को दोगुना करने का निर्णय लिया गया है. एयर मार्शल्स के तौर पर इंटरनेशनल रूट्स और कुछ संवेदनशील डोमेस्टिक रूट्स की फ्लाइट्स में NSG कमांडोज को तैनात किया जाएगा. ये स्काई मार्शल्स (Sky marshal) सादी वर्दी में आम यात्री की तरह सफर करने वाले हथियारबंद कमांडोज होंगे.
यह भी पढ़ें- Air India Bomb Threat: 24 घंटे में चौथी बार फ्लाइट में बम की खबर, अयोध्या में एअर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
4. संसदीय समिति ने भी ली है DGCA से जानकारी
विमानों में बम की लगातार धमकियों पर चिंता जताते हुए संसदीय स्थायी समिति (ट्रांसपोर्ट) ने भी इससे जुड़ी जानकारी ली है. समिति ने इसे लेकर मीटिंग भी की है, जिसमें अब तक उठाए गए सभी कदमों की जानकारी सरकार से ली गई है. इससे पहले नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और उनके मंत्रालय तथा नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के अधिकारियों के बीच भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें- Vistara Airlines Bomb Threat: 'प्लेन में बम है' दिल्ली आ रहे विमान के टॉयलेट में टिश्यू पेपर पर लिखा, फिर पायलट ने लिया ये फैसला
5. अधिकारियों ने किया अहम लीड मिलने का दावा
संसदीय समिति में मौजूद सांसदों को एविएशन ऑफिशियल्स ने बम की धमकी देने के मामले में अब तक हुई जांच की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि जिस एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल से धमकी दी जा रही थी, उसे लेकर कुछ अहम लीड मिली हैं. साथ ही कुछ संदिग्धों की भी पहचान की गई है. ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी के अधिकारियों ने बताया कि उसने इस मामले में जांच शुरू की हुई है और जल्द ही आरोपियों को दबोच लिया जाएगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
48 घंटे में बम की Hoax Calls से 12 फ्लाइट्स प्रभावित, 5 पॉइंट्स में पढ़ें क्या कर रही सरकार