मुगल बादशाह औरंगजेब को महान बताने के बाद से समाजवादी पार्टी के विधायक अबु आजमी (Abu Azmi) की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. इस टिप्पणी की वजह से उन्हें सदन के लिए इस पूरे बजट सत्र से निलंबित कर दिया गया है. सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने भी इस पूरे विवाद पर विपक्षी सांसदों को आड़े हाथों लिया है. जब उनसे सदन में पूछा गया कि अब तक अबु आजमी की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई है, तो उन्होंने कहा कि जरूर अरेस्ट करेंगे. खबर है कि समाजवादी पार्टी के नेता से जल्द ही महाराष्ट्र पुलिस पूछताछ कर सकती है. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. सोशल मीडिया पर भी औरंगजेब को महान बादशाह बताने की वजह से यूजर्स जमकर क्लास लगा रहे हैं.
CM फडणवीस का बयान, 'जेल भेजेंगे अबु आजमी को'
महाराष्ट्र की राजनीति में औरंगजेब मुद्दा इस वक्त छाया हुआ है. सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की किताब डिस्कवरी ऑफ इंडिया का जिक्र करते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी के बारे में पूर्व पीएम की टिप्पणियों की विपक्षी दल निंदा करेंगे? बता दें कि बुधवार को बजट सत्र के दौरान एक बार फिर हंगामा हो रहा था. ऐसे वक्त में नेता विपक्ष अंबादास दानवे ने सरकार से पूछा कि अब तक अबु आजमी जेल में क्यों नहीं हैं? इसके जवाब में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उनको जेल भेजूंगा. सूत्रों के मुताबिक पुलिस अगले कुछ दिनों में समाजवादी पार्टी के लीडर से पूछताछ कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Jaipur News: पहले काटी हाथ की नस, फिर लगाई नदी में छलांग, मोबाइल की लत ने ली नाबालिग की जान
सीएम के बयान के बाद गिरफ्तारी की तलवार भी लटकी हुई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पूरे विवाद पर कड़ा रुख अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि मराठा गौरव के प्रतीकों पर हमले को सरकार बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है. बता दें कि विपक्षी दल औरंगजेब विवाद को लेकर पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर, अभिनेता राहुल सोलापुरकर और पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयानों के हवाले से सीएम पर हमला बोल रही थी. इसी दौरान सीएम ने कहा कि क्या विपक्षी दल पूर्व पीएम जवाहर लाल नेहरू के बयानों की निंदा करेंगे?
यह भी पढ़ें: Himani Murder Case: पुलिस ने रीक्रिएट किया क्राइम सीन, आरोपी सचिन को देख बेहोश हुई हिमानी की मां
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अबु आजमी पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार!
औरंगजेब विवाद में SP विधायक अबू आजमी से पुलिस करेगी पूछताछ, गिरफ्तारी की तलवार लटकी!