डीएनए हिंदी: धूम्रपान से लेकर गुटखा और शराब पीने की आदतें सामाज में छवि खराब करते ही हैं, ये सेहत के लिए भी बेहद नुकसानदायक होती हैं. गुटखा, सिगरेट और शराब की लत लगने पर दिल से लेकर लिवर, फेफड़े खराब हो जाते हैं. यह शादीशुदा पुरुषों की जिंदगी को भी प्रभावित करता है. इन गंदी आदतों का असर पुरुषों की यौन स्वस्थ्य को पर भी पड़ता है. सालों से धूम्रपान और शराब का सेवन कर रहे लोग इन्हें छोड़ना चाहते हैं, लेकिन वह इन गंदी आदतों की लत लगने की वजह से इसे छुटाकरा नहीं पा पाते. अगर आप भी इन गंदी आदतों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यह योगासन आपकी मदद करेगा. आइए जानते हैं इस एक योगासन से कैसे छूट जाएगी ये गंदगी आदतें और मिलेंगे लाभ...
इन लोगों के लिए फायदेमंद है ये योगासन
इस योगासन को मुख्य रूप से शराब, धूम्रपान गुटखा या तनाव में रहने वाले लोग कर सकते हैं. इतना ही नहीं वर्कआउट न करने वाले, घंटों बैठकर काम करने और जंक फूड ज्यादा सेवन करने वाले लोगों के लिए भी यह योगसन बेहद फायदेमंद होता है. यह पुरुषों की यौन शक्ति को बढ़ाता है.
हर दिन ऐसे करें ये योगासन
-घर में किसी भी दिवार के पास फर्श मेट डालकर लेट जाएं
-दीवार के सहारे पैर लगाकर उठाएं
-कुल्हों को दीवार तक लगा रहने दें
-अब बॉडी को रिलैक्स छोड़ दें और सामान्य रूप से सांस लें
-अब दोनों पैरों को चौड़ाकर जमीन की तरफ लाएं और स्ट्रेच करें
-इस पोजीशन में करीब 20 सेकेंड रहे
-अब पैरों को फिर से दीवार के सहारे ऊपर उठाकर जोड़ लें
-करीब दो मिनट तक इसे योगासन को करें
नियमित रूप से इस समय करें योगासन
इस योगासन को नियमित रूप से खाली पेट करना बेहद फायदेमंद होता है. योगासन को सुबह नहीं कर पाने पर खाना खाने के दो घंटे का गैर जरूर दें. अगर आपको कमर में दर्द, स्लिप डिस्क या फिर हर्निया की दिक्कत है तो भूलकर भी इस योगासन को न करें.
इस योगसन से मिलते हैं ये फायदे
इस योगसन से पुरुषों की इरेक्टाइल हेल्थ में सुधार होगा. साथ ही तनाव से राहत मिलेगी. पुरुषों की फर्टिलिटी में सुधार होगा और यौन स्वास्थ्य दुरुस्त हो जाएगा. यह योगासन महिलाएं भी कर सकती है. उन्हें इस योगासन के करने से ओवरी हेल्थ में सुधार के साथ अनियमित पीरियड ठीक हो जाएंगे. इस योगासन को नियमित रूप से करने पर दो माह में लाभ मिल जाएगा. इसे हर दिन कम से कम दो मिनट जरूर करें. इसे ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने के साथ ही रिलैक्सेशन महसूस होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बुरी आदतों की छुट्टी कर देगा ये एक योगासन, शादीशुदा मर्दों को सिर्फ दो माह में मिल जाएगा फायदा