Worst Foods For Liver : लिवर हमारे शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंगों में से एक है. यह बॉडी डिटॉक्स करता है. इसके धीमा पड़ते ही व्यक्ति की सेहत खराब होने लगती है. लिवर को सबसे ज्यादा नुकसान आपका उल्टा सीधा खानपान देता है. इनके नियमित सेवन से लिवर धीरे धीरे डैमेज होने लगता है. लिवर को सही बनाएं रखने के लिए डाइट से इन 3 चीजों को बाहर कर दें. यह आपके लिवर को डैमेज कर सकते हैं. आइए जानते हैं कौन सी वे 3 फूड्स...
फलों के रस
लिवर को हेल्दी रखना चाहते हैं तो शुगर युक्त चीजों का सेवन कम से कम करें. इसमें खासकर फलों का जूस जिनमें शुगर शामिल होता है. उसका सेवन हर दिन न करे. इसकी वजह यह शुगर को स्पाइक कर सकता है. ब्लड शुगर को बढ़ा सकता है, जो लिवर पर दबाव डालता है. ऐसे में फलों का सेवन करें. यह लिवर के लिए फायदेमंद होता है.
बीज का तेल
आपका लिवर हेल्दी रहे इसके लिए डाइट में सीड ऑइल का यूज कर सकते हैं. यह ओमेगा 6 फैटी एसिड से भरपूर होता है. यह तेल सूजन को बढ़ावा देता है. इससे आपका लिवर धीरे धीरे ठप होने लगता है. फैटी लिवर की प्रोब्लम होने लगती है. इसकी वजह से व्यक्ति का खाना नहीं पचता और बॉडी में तमाम बीमारियां घर कर लेती हैं.
अर्टिफिशियल कलर वाले प्रोसेस्ड फूड्स
प्रोसेस्ड फूड्स का बहुत अधिक सेवन लिवर के लिए खतरनाक होता है. वहीं प्रोसेस्ड फूड्स में अर्टिफिशियल कलर का इस्तेमाल और भी घातक होता है. इसमें इस्तेमाल होने वाले केमिकल लिवर की हेल्थ को नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बचने के लिए डाइट में अलसी, साबुत खाद्य पदार्थों का सेवन करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

इन 3 फूड्स का भूलकर भी नहीं करना चाहिए सेवन, लिवर को धीरे धीरे कर देते हैं डैमेज